मंत्री जितिन प्रसाद बोले- विशेष अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का किया जाए कार्य

मंत्री जितिन प्रसाद बोले- विशेष अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का किया जाए कार्य

लखनऊ, अमृत विचार। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़कों की क्षतिग्रस्त की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मौसम अनुकूल होते ही विशेष अभियान चलाकर आगामी दीपावली से पहले प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का कार्य कराया जाय। पूरे प्रदेश में कोई भी सड़क छूटनी नहीं चाहिए। आवश्यकता के अनुसार संसाधनों को भी बढ़ाया जाय। जहां बरसात की स्थिति हो वहां सड़कों पर पत्थर (ग्रेनुलर मैटिरियल) रोलर चलाकर आवागमन सुगम किया जाए। सड़कों के लिए बजट का कोई अभाव नहीं है।

मंत्री ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की जियो टैगिंग भी कराई जाए। ऐसे स्थान जहां सड़कों पर पानी का जमाव होता है सर्वे कराकर उन स्थानों पर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करायें जिससे सड़कों को टूटने से बचाया जा सके। सुनिश्चित किया जाए सड़क बनाने वाली एजेंसी,ठेकेदार सड़क बनने के अगले 5 वर्ष तक उसके अनुरक्षण की जिम्मेदारी भी उठाएगा। पैच रिपेयर में केवल उन्हीं सड़कों को लिया जाय जिनका निर्माण तीन वर्ष या उससे पहले हुआ है। अनुरक्षण,निर्माण कार्यों में मैनुअल के स्थान पर नई तकनीकी मशीनरी का अधिकाधिक उपयोग करें।

ग्राम को कस्बों से और कस्बों को शहर से जोड़ने वाले मार्ग दुरूस्त हों । कार्यों को निर्धारित मानक के अनुसार गुणवत्तापरक व निर्धारित समयसीमा में पूरा कराया जाए, इस कार्य में लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित को दण्डित भी किया जायेगा। उन्होंने ने कहा कि वह स्वयं और राज्य मंत्री भी विभिन्न ज़िलों का भ्रमण करेंगे और निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन भी करायेंगे। अधिकारी भी फील्ड में रैंडम दौड़ाकर निर्माण परियोजनाओं की नियमित रूप से समीक्षा करें।

प्रदेश में गड्ढामुक्ति अभियान से आच्छादित कुल 10 विभाग हैं, जिनमें से लोक निर्माण विभाग एक प्रमुख विभाग है। वर्ष 2023-24 में वर्तमान सर्वे के अनुसार समस्त विभागों ने कुल मिलाकर लगभग 50,000 किमी गड्ढ़ामुक्ति और लगभग 23,000 किमी0 नीवीनीकरण रेस्टोरेशन का कार्य कराया जाना है। लोक निर्माण विभाग के अधीन 2,78,000 किमी के मार्ग और अन्य विभागों के पास लगभग 1,06,000 किमी लम्बाई के मार्गाे का नेटवर्क पूरे प्रदेश में है। इस प्रकार कुल 3,84000 किमी मार्ग का नेटवर्क पूरे प्रदेश में है।

अधीन लगभग 44,887 किमी लम्बाई के मार्ग को गड्ढामुक्त किया जाना है वहीं 17,588 किमी लम्बाई के मार्ग का नवीनीकरण,रेस्टोरेश्न का कार्य कराया जाना है कुल 62,457 किमी लम्बाई में कार्य कराया जाना है। समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह, प्रमुख सचिव अजय चौहान, विशेष सचिव प्रभुनाथ, केपी सिंह, प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष ए के जैन, प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) वी के श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता(मु-1), संजय श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता (रामा), परवेज़ अहमद समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया न्यायिक अधिकारियों का तबादला, देखें सूची

ताजा समाचार

50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
लखनऊः बर्थडे पार्टी नहीं हो रहा हुड़दंग... इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर केक काटना पड़ा भारी, डांस-आतिशबाजी का VIDEO VIRAL