नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद : लेशी सिंह

नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद : लेशी सिंह


पटना 12 सितंबर (वार्ता) बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की वरिष्ठ नेता लेशी सिंह ने विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकना बताया और दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण और अच्छाइयां मौजूद हैं और देश की जनभावना है कि वह देश का नेतृत्व करें। श्रीमती सिंह ने मंगलवार को यहां जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के सम्बंध में पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि इंडिया गठबंधन का अभी एकमात्र लक्ष्य भाजपा को केंद्र की गद्दी पर से उतारना है। प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण विषय नहीं है। निश्चित रूप से पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी भावनाएं जाहिर करने का अधिकार है, कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता अपने नेता को सर्वोच्च पद पर देखना चाहता है और हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण और अच्छाइयां मौजूद हैं। देश की जनभावना है कि श्री नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करें। मंत्री ने कहा कि जी-20 की बैठक में राष्ट्रपति की ओर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रात्रिभोज में शिरकत करने दिल्ली गए थे, जहां देश के प्रधानमंत्री सहित अन्य वैश्विक नेताओं से उनकी औपचारिक मुलाकात हुई और इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक कयास लगाया जाना बिल्कुल उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार का व्यवहार और राजनीतिक शिष्टाचार ऐसा है कि वह सभी से सम्मानपूर्वक ही मुलाकात करते हैं।

ताजा समाचार

बहराइच: टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्रा की मां से किया दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने खाया विषाक्त
कानपुर दक्षिण जाने वाले लोगों को अब इन जगहों पर जाम से मिलेगी निजात: एलिवेटेड रोड बनने से आवागमन होगा आसान
गुजरात में फिर कांपी धरती: कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
कानपुर में माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास: चमनगंज में धर्म स्थल के बाहर फोड़ा अंडा, पुलिस बोली- CCTV कैमरे खंगाले जा रहे
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह अन्य घायल
Bareilly: सपा नेता गिरफ्तार, अमित शाह पर की थी अभद्र टिप्पणी, भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश