बहराइच: भारी बारिश से फूस का मकान गिरा, बाल-बाल बचे परिवार के लोग

खुले में रहने को विवश परिवारीजन 

बहराइच: भारी बारिश से फूस का मकान गिरा, बाल-बाल बचे परिवार के लोग

जरवल, बहराइच, अमृत विचार। जनपद के करमुल्लापुर गांव में रात में बारिश के दौरान फूस का छप्पर गिर गया। जिससे परिवार के लोग नीचे दब गए। छप्पर गिरने के बाद महिला ने शोर मचाया और आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला गया। इसके बाद अब पूरा परिवार खुले आसमान तले रहने को विवश है।

बता दें कि जिले में तीन दिनों से बारिश हो रही है। रात में भी मूसलाधार बारिश हुई। जिसके चलते फूस और मिट्टी के मकान में नमी आ गई है। जरवल विकास खंड के ग्राम पंचायत करमुल्लापुर के मजरा अबुल्लापुर निवासी लज्जावती पत्नी परशुराम फूस के मकान में बच्चों के साथ रहती है। सोमवार रात को महिला बच्चों के साथ सो रही थी। देर रात को बारिश के दौरान फूस का छप्पर गिर गया। जिसके नीचे बच्चे और महिला दब गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े। सभी ने महिला को बाहर निकाला। महिला ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला। वहीं मकान में पानी भर जाने के चलते गृहस्थी का सारा सामान भीग कर खराब हो गया है।

ये भी पढ़ें:- Madarsa Board Meeting: यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड की अहम बैठक आज, नियमावली संशोधन पर लग सकती है मुहर