अब बरेली से सूरत, अहमदाबाद और हैदराबाद उड़ान की तैयारी शुरू

बरेली, अमृत विचार। बरेली एयरपोर्ट से इस साल की समाप्ति तक इंडिगो सूरत, अहमदाबाद, हैदराबाद के लिए विमान सेवा शुरू करने की रणनीति बना रही है। सितंबर में ही टैक्सी-वे निर्माण का काम पूरा होने के बाद इंडिगो की 180 सीटर एयरबस समेत अन्य सभी विमान एयरपोर्ट परिसर में एप्रन तक आना शुरू हो जाएंगे।
इस सुविधा के शुरू होने को ध्यान में रखते हुए इंडिगो ने एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ विचार विमर्श भी किया है। इंडिगो की व्यावसायिक टीम ने अपनी रणनीति पर कार्य शुरू कर दिया है।
उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के जरिए बरेली नाथ नगरी में सिविल एयरपोर्ट व्यावसायिक और अवकाश यात्रियों ( लिमिटेड कंपनियां व सरकारी दफ्तरों से अवकाश लेकर आने-जाने लोग), दोनों के लिए एक लाइफ लाइन बन गया है। 8 मार्च 2021 में बरेली-दिल्ली फ्लाइट से शुरू हुए इस एयरपोर्ट से अब चार शहरों के लिए विमान उड़ानें भर रहे हैं। एयरपोर्ट विभिन्न शहरों के 3.33 लाख से अधिक यात्रियों के लिए लाइफ लाइन बन चुका है।
रविवार को नागर विमानन मंत्रालय की ओर से अपने सरकारी ट्विटर हैंडल पर बरेली एयरपोर्ट के लिए लिखा गया कि बरेली हवाई अड्डा कनेक्टिविटी का एक महत्वपूर्ण बिंदु है और देश के प्रमुख शहरों के लिए प्रवेश द्वार के रूप में कार्य कर रहा है। यह व्यावसायिक और अवकाश यात्रियों के लिए एक जीवन रेखा बन गया है। मंत्रालय ने अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक करीब 10 महीने में इस एयरपोर्ट से करीब 88 हजार यात्रियों के सफर करने का जिक्र भी किया है। साथ ही अपने संदेश में एयरपोर्ट से बरेली-दिल्ली, बरेली-मुंबई और बरेली-बेंगलुरू की फ्लाइट संचालित होने की बात लिखी है।
हालांकि, इस साल मार्च के बाद बरेली से जयपुर विमान सेवा भी शुरू हो गयी है। इस सेवा के बाद यात्रियों की संख्या में और इजाफा हुआ है। वहीं, बरेली एयरपोर्ट के अधिकारी बताते हैं कि मार्च 2022 से लेकर मार्च 2023 तक यात्रियों की बात करें तो 1 लाख 70 हजार से अधिक यात्रियों ने सफर किया। प्रतिदिन करीब 500 यात्रियों के एयरपोर्ट से सफर करने की बात अधिकारी कह रहे हैं। उस हिसाब से अप्रैल से अगस्त तक 75 हजार से अधिक यात्रियों ने दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरू, मुंबई का सफर किया है। एयरवेज कंपनी इंडिगो पहले ही एयरपोर्ट को गेट-वे ऑफ कुमाऊं का दर्जा दे चुकी है।
अधिकारियों का यहां तक कहना है कि एयरफोर्स के रन-वे से टैक्सी-वे के जरिए 180 सीटर विमानों के एयरपोर्ट में दाखिल होने के बाद उड़ानों में बढ़ोत्तरी के साथ यात्रियों की संख्या भी तेजी से बढ़ेगी।
लखनऊ उड़ान शुरू होने की उम्मीद फिर बंधी
बरेली एयरपोर्ट के टैक्सी-वे निर्माण का काम पूरा होने वाला है। महज 8-10 दिन का काम होना और बताया जा रहा है। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन बरेली से लखनऊ उड़ान शुरू कराने की रणनीति पर विचार करेगा। बरेली से लखनऊ को जोड़ने की मांग दो साल से उठ रही है। पिछले साल अगस्त में एलाइंस एयर कंपनी ने 72 सीटर विमान से लखनऊ की उड़ान शुरू करने की रूपरेखा बनाने के साथ शेड्यूल जारी कर वेबसाइट पर किराया तय कर बुकिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन विमानों की कमी की वजह से लखनऊ उड़ान शुरू नहीं हुई।
ये भी पढे़ं- बरेली: 48 घंटे बाद भी सुचारू रूप से चालू नहीं हुई बिजली सप्लाई, लोगों ने विघुत उपकेंद्र पर जमकर काटा हंगामा