हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज से नाराज अधिवक्ताओं महोबा में जुलूस निकालकर की नारेबाजी, लगाए मुर्दाबाद के नारे

हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज से नाराज अधिवक्ताओं महोबा में जुलूस निकालकर की नारेबाजी।

हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज से नाराज अधिवक्ताओं महोबा में जुलूस निकालकर की नारेबाजी, लगाए मुर्दाबाद के नारे

हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज से नाराज अधिवक्ताओं महोबा में जुलूस निकालकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।

महोबा, अमृत विचार। हापुड़ की घटना को लेकर बार एसोसिएशन कुलपहाड़ के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन कर हंगामा काटा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक वकीलों के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक अधिवक्ता शांत नहीं बैठेंगे। वकीलों ने नगर में जुलूस निकालकर विरोध जताया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुनः तहसील परिसर पहुंचे।

बार एसोसिएशन कुलपहाड़ के वकीलों ने हापुड़ के अधिवक्ताओं पर की गई लाठी चार्ज के विरोध में नगर के गोंदी चैराहा, बस स्टैंड, तहसील तिराहा सहित विभिन्न मार्गों में जुलूस निकाला। जुलूस दौरान अधिवक्ता पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते चल रहे थे। जुलूस मुख्य मार्गों से होता हुआ पुनः तहसील परिसर पहुंचा, जहां पर अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि वकील 12 सितंबर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

कहा कि पुलिस अपनी हद कभी कभी पार कर जाती है, यही वजह है कि आज वकीलों को पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा। इस मौके पर कौशलेंद्र राठौर, केदारनाथ सक्सेना, लक्ष्मण सिंह, भारत सिंह, अशोक सक्सेना, रवींद्र उपाध्याय, सुजान सिंह, मोहम्मद साकिर, युसूफ खान, विनोद कुमार, पवनसुत खरे, सुनील द्विवेदी सहित तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।

महोबा में भी अधिवक्ता रहे हड़ताल पर

अधिवक्ता समिति महोबा के सदस्य हापुड़ में वकीलों से हुई घटना के विरोध में सोमवार को भी हड़ताल पर रहे, जिससे सोमवार को अदालत में न्यायिक कार्य नहीं हो सके। वकीलों द्वारा हड़ताल पर रहने से वादकारी वापस लौट गए। दूर दराज से आए वादकारियों को मुकदमे की तारीख देकर चलता कर दिया गया, जिससे आज भी कचहरी में सारा दिन सन्नाटा पसरा रहा। अधिवक्ता भी अपने अपने बस्तों में खपशप करने के बाद घर चले गए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ईरेंद्र बाबू अनुरागी ने बताया कि 12 सितंबर को बार की बैठक करके आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

ताजा समाचार

Lok Bandhu Hospital Fire: लोकबंधु के OPD में मरीजों की भीड़, आग के बाद इलाज प्रभावित, टालने पड़े 12 ऑपरेशन
UP News: पूर्व विधायक शाहनवाज राणा समेत पांच लोगों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, मामला दर्ज 
'हैलो, मैं D कंपनी से बोल रहा हूं... ',मुंबई को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच के दौरान एक व्यक्ति हिरासत में 
उत्तर प्रदेश सरकार पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- चंबल की पहाड़ियों में हो रहा है अवैध खनन, मिलीभगत का भी लगाया आरोप
गोसाईगंज की 100 बीघा जमीन पर चला बुलडोज़र, LDA ने की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई
निखिल टीकाराम फुंडे अयोध्या के नए जिलाधिकारी, चंद्र विजय सिंह का हुआ तबादला