बरेली: उर्स के मौके पर हसीन कर रहे सवारियों की मदद, तीन दिन के लिए ई-रिक्शा किया फ्री
बरेली, अमृत विचार। आला हजरत फाजिले बरेलवी के 105वें उर्स-ए-रजवी के मौके पर जहां एक ओर कई ई-रिक्शा ऑटो वाले बाहर से आने वाले जायरीन से किराए के नाम पर कई गुना रुपए बसूलते हैं तो वहीं बरेली के थाना किला के गढ़ी चौकी निवासी हसीन खान पुत्र रियाजुद्दीन ने उर्स के आगाज के साथ ही सवारियों के लिए अपना ई-रिक्शा फ्री कर दिया है। वह सवारियों को जहां जाना होता है, वहां बगैर किराया लिए छोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: उर्स को लेकर पुलिस बल अलर्ट, भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी तैनात
बता दें, किला के गढ़ी चौकी में रहने वाले ई-रिक्शा चालक हसीन खान ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से ई-रिक्शा चला रहे हैं। बीते साल उन्होंने देखा कि उर्स में आने वाले जायरीन से ई-रिक्शा व ऑटो वाले मनचाहा किराया ले रहे थे, उसी समय उन्होंने अपने मन में ठान लिया कि वह इस बार उर्स में तीन दिनों तक किसी से किराया नहीं लेंगे। चाहें वह किसी भी धर्म का हो, उसे बगैर किराए के उसकी मंजील तक छोड़ेंगे।
इस दौरान उनके ई-रिक्शा में बैठकर आई सवारियों ने बताया कि वह लोग जंक्शन से आ रहे हैं, उनसे हसीन ने कोई भी किराया नहीं लिया। उन्हें खुशी हो रही है कि उर्स के मौके पर इस तरह से भी लोग अपना योगदान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: उर्स के दूसरे दिन इस्लामिया मैदान में आपसी सौहार्द कॉन्फ्रेंस, बुराइयों से दूर रहने की हिदायत