ग्रासिम टेक्सटाइल्स अगले दो साल में छोटे शहरों में 100-120 खुदरा दुकानें खोलेगी 

ग्रासिम टेक्सटाइल्स अगले दो साल में छोटे शहरों में 100-120 खुदरा दुकानें खोलेगी 

कोलकाता। ग्रासिम इंडस्ट्रीज का परिधान खंड छोटे शहरों और कस्बों में अगले दो साल में 100 से 120 खुदरा दुकानें खोलकर अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी को आगामी त्यौहारी मौसम में परिधान खंड में मांग बढ़ने की भी उम्मीद है। ग्रासिम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (घरेलू परिधान) सत्यकी घोष ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, “हम भारत की वृद्धि गाथा को लेकर आशान्वित हैं।

हम खुदरा और थोक, दोनों में कारोबार बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। अगले दो साल में छोटे शहरों और कस्बों में लिनेन क्लब की 100 से 120 खुदरा दुकानें खोलने की योजना है।” लिनेन क्लब ग्रासिम टेक्सटाइल्स का लिनेन उत्पादों का प्रीमियम ब्रांड है।

ग्रासिम टेक्सटाइल्स के देशभर में अभी लगभग 217 ब्रांड स्टोर हैं। लिनेन क्लब स्टोर का उद्घाटन करने कोलकाता पहुंचे घोष ने कहा कि कंपनी की योजना इन बाजारों में सभी ब्रांड बेचने वाले 12,000 खुदरा दुकानदारों तक पहुंच बनाने की भी है, जो फिलहाल 8,500 है।

ये भी पढ़ें - भारत मंडपम के ‘संस्कृति गलियारा’ में व्याकरण ग्रंथ समेत कई ऐतिहासिक चीजों को मिली जगह

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू