अल्मोड़ा: बारिश के चलते लाइनों में फाल्ट आने से तीन सौ से अधिक गांवों में BLACK OUT

अल्मोड़ा: बारिश के चलते लाइनों में फाल्ट आने से तीन सौ से अधिक गांवों में BLACK OUT

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश अब परेशानी का सबब बन गई है। बारिश के कारण जिले के अलग अलग इलाकों में पेड़ गिरने अथवा अन्य किसी फाल्ट के कारण बिजली की लाइनों को नुकसान पहुंचा है। जिससे जिले के करीब तीन सौ से अधिक गांवों में ब्लैक आउट की स्थिति पैदा हो गई है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
 

शनिवार से पूरे अल्मोड़ा जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण जंगलों से गुजर रही बिजली की लाइनों में अधिकांश जगहों पर विशालकाय पेड़ बिजली की लाइनों पर गिर गए हैं। जिस कारण विकास खंड सल्ट के तीन विद्युत सब स्टेशनों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। जिसका असर तहसील के डेढ़ सौ से अधिक गांवों पर पड़ा है। यहां शनिवार की रात से बत्ती गुल है।

बिजली ना होने के कारण इन गांवों के लोग अपने मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण अधिकांश गांवों में लोगों का संपर्क एक दूसरे से कट गया है। इधर जिले के धौलादेवी, भैंसियाछाना, लमगड़ा विकास खंडों में भी बिजली की लाइनों में फाल्ट आने के कारण सैंकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। जिस कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बिजली आपूर्ति ना होने की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी। लेकिन अभी तक विभाग लाइनों में आए फाल्ट को ठीक नहीं कर पाया है। रविवार को जिला मुख्यालय स्थित बख बिजलीघर से धारानौला को बिजली की आपूर्ति करने वाली लाइन में फाल्ट आ गया। जिस कारण धारानौला क्षेत्र में करीब दो घंटे तक बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। बिजली ना होने के कारण यहां भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इधर विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना ै कि लाइनों को ठीक करने के लिए पेट्रोलिंग टीमें रवाना हो गई हैं। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण लाइनों काे ठीक करने में थोड़ी दिक्कतें सामने आ रही हैं। अधिकारियों ने कहा है कि शीघ्र ही सभी लाइनों काे दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारू कर ली जाएगी।