G20 Summit 2023 Day 2: PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को G20 की अध्यक्षता सौंपी, बोले- सभी देशों को मिले AI का फायदा
नई दिल्ली। G20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है। भारत मंडपम में वन फ्यूचर सेशन शुरू हो गया है। ये तीसरा सेशन है। इससे पहले वन अर्थ, वन फैमिली सेशन में जी-20 देश के नेताओं ने भाषण दिया। पहले सेशन में ही नेताओं में डिक्लरेशन पर सहमति बन गई। पहले ही दिन 73 मुद्दों पर सभी सदस्य सहमत हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को जी20 की अध्यक्षता हस्तांतरित करते हुए पारंपरिक गैवल (एक प्रकार का हथौड़ा) सौंपा।
मैं ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा को शुभकामनाएं देता हूं और उनको Presidency सौंपता हूं।
— BJP (@BJP4India) September 10, 2023
- पीएम श्री @narendramodi #G20India pic.twitter.com/2DjIOXyL4k
इस मौके पर लूला डी सिल्वा ने उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के हितों से जुड़े मुद्दों को आवाज देने के लिए भारत की सराहना की। जी20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में मोदी ने ब्राजील को इस समूह की अध्यक्षता के लिए गैवल सौंपा और शुभकामनाएं दीं।
ब्राजील आधिकारिक रूप से इस साल एक दिसंबर को जी20 समूह के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेगा। लूला डी सिल्वा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के हितों से जुड़े मुद्दों को आवाज देने के भारत के प्रयासों के लिए उसका आभार जताया। लूला डी सिल्वा ने सामाजिक समावेशन, भूख के खिलाफ लड़ाई, ऊर्जा परिवर्तन और सतत विकास को जी20 की प्राथमिकताओं के रूप में सूचीबद्ध किया।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अपनी राजनीतिक ताकत बरकरार रखने के लिए स्थायी और गैर-स्थायी सदस्यों के रूप में नये विकासशील देशों की आवश्यकता है। ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विकासशील देशों के लिए अधिक प्रतिनिधित्व चाहते हैं।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भारत के पास है। इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए, प्रस्ताव रखे। हमारा कर्तव्य है कि हम जो सुझाव दें उसकी एक बार फिर से समीक्षा की जाए ताकि यह देखा जा सके कि उनकी प्रगति को कैसे तेज किया जा सकता है। मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम जी 20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें। हम इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा उस वर्चुअल सत्र में कर सकते हैं। मुझे आशा है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे। इसके साथ मैं जी 20 सत्र के समापन की घोषणा करता हूं।
Sharing my remarks at the closing ceremony of the G20 Summit. https://t.co/WKYINiXe3U
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023
G20 समिट के दूसरे दिन उन्होंने कहा कि AI का फायदा सभी देशों को मिलना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि मानव हित में चंद्रयान-3 का डेटा शेयर करेंगे। पीएम ने ग्लोबल विलेज से ग्लोबल फैमिली की बात की। उन्होंने UNSC में स्थाई सदस्यता बढ़ाने की बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नवंबर में जी20 का वर्चुअल सेशन होना चाहिए। तय विषयों पर नंबर में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि साइबर सिक्योरिटी के सहयोग बढ़ाने की जरुरत है। पीएम ने कहा कि दुनिया में आशा और शांति बढ़े।
डिनर में नीतीश, सोरेन और सुक्खू भी हुए शामिल
ष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शनिवार को आयोजित डिनर में पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीस, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य नेता शामिल हुए।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा सौंपा।
G20 समिट में सार्थक चर्चा-PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, बेहतर प्लैनेट के लिए जी20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा हुई।
Productive discussions at the G20 Summit for a better planet... pic.twitter.com/rNSOOHpB5L
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में मौजूद दुनियाभार के शीर्ष नेता आज सेशन शुरू होने से पहले महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे, जहां सभी नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मीटिंग करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति और कनाडा के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।
At the iconic Rajghat, the G20 family paid homage to Mahatma Gandhi - the beacon of peace, service, compassion and non-violence.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023
As diverse nations converge, Gandhi Ji’s timeless ideals guide our collective vision for a harmonious, inclusive and prosperous global future. pic.twitter.com/QEkMsaYN5g
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत दौरे के बाद लौट गए हैं। तीसरे सेशन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल नहीं हुए। वे यहां जी-20 समिट में शामिल हुए। G 20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हुए।
ये भी पढ़ें- जिस ’वाघ नख’ से शिवाजी ने अफजल खान को मारा था, उसे ब्रिटेन से लाया जाएगा भारत