बरेली: घरेलू कलह से फंदे से लटक कर अधेड़ ने दी जान
On

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार : घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। गांव जौहरपुर निवासी कैलाश गुप्ता (50) शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे कमरे में फंदे से लटक गए। फाननफानन में परिजनों ने उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव घर ले आए। गांव में मामले को लेकर तमाम चर्चाएं हैं। इंस्पेक्टर अशोक कुमार कांबोज ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: मिस्टर फेयरवेल मंगल और मिस फेयरवेल बनीं संजना