केरल के पुथुपल्ली उपचुनाव में यूडीएफ के चांडी ओमन ने मारी बाजी 

केरल के पुथुपल्ली उपचुनाव में यूडीएफ के चांडी ओमन ने मारी बाजी 

कोट्टायम (केरल)। केरल में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने 36,000 मतों के अंतर से शुक्रवार को जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस ने ओमन की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि चुनाव का परिणाम एलडीएफ के कुशासन के खिलाफ जीत है और कांग्रेस के लिए 100 प्रतिशत राजनीतिक जीत है। कांग्रेस के दिवंगत नेता ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन शुरुआती चरणों की गिनती से ही अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे थे।

उनके निकटतम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी - सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के जैक सी थॉमस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिजिन लाल किसी भी चरण की गिननी में उनसे आगे नहीं निकल सके। चांडी ओमन (37) वर्तमान में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पहुंच प्रकोष्ठ के अध्यक्ष है। वह निर्वाचन क्षेत्र में अपने पिता के रिकॉर्ड 33,255 मतों के अंतर से जीत को आसानी से पार गए।

उनके पिता ने पांच दशकों से अधिक समय तक राज्य विधानसभा में पुथुपल्ली का प्रतिनिधित्व किया था। लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आए उपचुनाव के इस नतीजे को सत्तारूढ़ माकपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

पार्टी पर पहले ही कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ और भाजपा भ्रष्टाचार तथा भाई-भतीजावाद के आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी के निधन से खाली हुई सीट के लिए पांच सितंबर को मतदान हुआ था। 

ये भी पढ़ें- जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचने लगे समूह के नेता, हो रहा भव्य स्वागत

ताजा समाचार

पाक अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर लगा बैन, भारत में नहीं होगी रिलीज 
Pahalgam Attack: बरेली में 34 पाकिस्तानी नागरिक...शहनाज बेगम को 48 घंटे मे छोड़ना होगा देश
गोंडा: पहलगाम मास्टरमाइंड सैयद गुल का फूंका पुतला, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
Kanpur Metro; जमीन के 50 फीट नीचे 50 की स्पीड से दौड़ी मेट्रो; मोतीझील एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन से महज 12 मिनट में सेंट्रल पहुंची
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को 13,500 करोड़ रु की परियोजनाओं की सौगात दी, चार नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
मर्यादा पुरुषोत्तम का चरित्र गुणगान, हर भाषा में मेरे राम: कानपुर के राजकीय पुस्तकालय में 16 भाषाओं में राम को पढ़ रहे लोग, 100 रैक में 65000 किताबें