अयोध्या: स्मार्ट फोन से लैस हुए पूरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य

अयोध्या: स्मार्ट फोन से लैस हुए पूरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य

पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। विकास खंड पूराबाजार के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गुरुवार को सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को योजनाओं की निगरानी के लिए स्मार्टफोन का तोहफा दिया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि किसी भी देश के विकास की सबसे छोटी इकाई ग्राम सभा होती है। ग्राम सभा के विकास से देश का विकास शुरू होता है। इसीलिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को स्मार्ट फोटो प्रदान किए गए हैं। 

बता दें कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ग्रामीण अंचलों के युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए नित नए-नए प्रयासों के लिए चर्चित हैं। अब तक कई अभिनव प्रयोग भी कर चुके हैं। इस मौके पर पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य, गणमान्य लोग और ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Ghosi Bypolls Result Live: 8 राउंड की काउंटिंग खत्म, सपा प्रत्याशी 6885 मतों से आगे