देहरादून: प्रदेश के 4 जिलों में तेज गर्जन के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

देहरादून, अमृत विचार। शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं बारिश के साथ गर्जन भी हो सकती है। मौसम विभाग केंद्र की ओर से इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हो चुका है। वहीं, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो-तीन दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
नैनीताल जिले में 1.9 एमएम हुई बारिश
आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार जनपद में पिछले 24 घन्टे में 1.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। रिपोर्ट के अनुसार नैनीताल में 2 एमएम, हल्द्वानी में 3 एमएम, धारी में 4 एमएम, कालाढूंगी में 3 एमएम, रामनगर में 1.4 एमएम, मुक्तेश्वर में 4.1 एमएम बारिश हुई है।