नैनीताल: दिल्ली में G-20 इधर पर्यटकों की आवक देख व्यापारियों का "जी" खुश

नैनीताल: दिल्ली में G-20 इधर पर्यटकों की आवक देख व्यापारियों का

नैनीताल, अमृत विचार। दिल्ली में होने वाले जी 20 सम्मेलन को देखते हुए  8 से 10 सितंबर तक दिल्ली के बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। जिसको देखते हुए अब दिल्ली समेत आसपास के शहरो से पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल समेत यहां के पर्यटक स्थलों का रुख करने लगे हैं।

जिससे पहाड़ के सभी पर्यटक स्थल एक बार फिर से गुलजार हो गए हैं। जी 20 सम्मेलन और वीकेंड को देखते हुए दिल्ली समेत आसपास के महानगरों से पर्यटक बड़ी संख्या में नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर,रामगढ़,रामनगर कॉर्बेट पार्क समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहा है।

जिससे पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं। गुरुवार को नैनीताल पहुंचे पर्यटको ने नैनी झील में जमकर नौकायन का लुफ्त उठाया तो वहीं नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने केव गार्डन, स्नो व्यू, लवर्स पॉइंट समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का दीदार करने पहुंचे।

नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ के बाद होटल कारोबारी भी अब खुश नजर आ रहे हैं। होटल एसोसिएशन के महासचिव वेद शाह ने बताया दिल्ली में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन देखते हुए नैनीताल समेत आसपास के अधिकांश होटलों में 50% से अधिक की बुकिंग अब तक ऑनलाइन आ चुकी है। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में नैनीताल में पर्यटन कारोबार ठीक होगा। मानसूनी सीजन के चलते उत्तराखंड के अधिकांश पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की आमद कम होने से पर्यटन कारोबार घाटे में जा रहा था तो वहीं अब मौसम भी ठीक होने लगा है जिससे पर्यटन व्यवसाय को बल मिलेगा।

ताजा समाचार

NHAI Toll Tax Hike: रात 12 बजे से हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा...वाहन चालकों को देना होगा अतिरिक्त चार्ज, यहां देखिए- पूरी लिस्ट
मुंबई बम धमाका कांड: कोर्ट ने 32 साल बाद टाइगर मेमन की संपत्ति केंद्र को सौंपने का दिया आदेश
लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा, ओम बिरला ने जताई नराजी, कार्यवाही स्थगित
संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई संबंधी आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से SC ने किया इनकार 
शाहजहांपुर: अब कॉलोनी में बिजली कनेक्शन के नाम पर नहीं हो पाएगी धांधली, नया शुल्क लागू
IPL 2025 : कौन हैं MI के हीरो अश्वनी कुमार? जिन्होंने डेब्यू मैच में झटके 4 विकेट...रियान रिकेलटन ने की तारीफ