बहराइच: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
On

पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। गोंडा-बहराइच रेल प्रखंड पर ट्रेन से कटकर मंगलवार को युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोसाईपुरवा सोहरियवा निवासी राजकुमार (26) पुत्र मुन्ना गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर मंगलवार को दोपहर में किसी काम से उधर गए हुए थे।
राजकुमार रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी गोंडा की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में युवक आ गया। जिससे राजकुमार की मौके पर ही ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पाकर पयागपुर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष श्याम देव चौधरी ने बताया कि शवको कब्जे में लेकर के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें -कांग्रेस का BJP पर हमला - 'India shining' का स्लोगन देने वाली भाजपा, INDIA गठबंधन से डरी