बरेली: बीडीए के पीले पंजे ने अवैध कॉलोनियों के निर्माण को किया ध्वस्त

बरेली, अमृत विचार। बीडीए का पीला पंजा लगातार अवैध कॉलोनियों पर आफत बन कर गरज रहा है। आज भी एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के पास बनी तीन अवैध कॉलोनियों पर बीडीए के बुलडोजर ने अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही वहां अन्य अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया है।
यह अवैध कॉलोनियों का निर्माण एयरफोर्स की सुरक्षा को लेकर खतरा बन सकता है। इसी आशंका को लेकर पिछले दिनों एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों ने कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी से बैठक में इस पूरे मामले की शिकायत की थी। इसके बाद बीडीए उपाध्यक्ष ने एक टीम गठित की थी। जिसके चलते टीम ने अवैध निर्माण और कॉलोनी चिन्हित कीं। सोमवार को नैनीताल रोड पर एयरफोर्स की बाउंड्री के पास पांच बीघा क्षेत्रफल में नरेश कुमार निवासी गिरधारीपुर के द्वारा कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था। बीडीए ने सड़क, नाली, साइट ऑफिस और दो भवनों का निर्माण ध्वस्त कर दिया।
गिरधारीपुर कासमपुर रोड पर शिवमंगल और रंजन तिवारी के द्वारा छह बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी काटकर निर्माण किया जा रहा था। छह बीघा में हनीफ और हामिद राजा द्वारा ख्वाजा कस्बापुर में कॉलोनी विकसित की जा रही थी। तीनों कॉलोनियो पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। बरेली विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। बीडीए अधिकारियों ने सभी से अपील की है कि बगैर बीडीए मानचित्र स्वीकृति के कोई भी भूखंड ना खरीदें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढे़ं- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा श्री हरि मंदिर का 63 वां वार्षिकोत्सव