बदायूं: दीवार चढ़ना, रस्सी पर चलना और कूदना, हौसले के साथ बढ़े खिलाड़ी
पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस विभाग की अलार्म एफिसिएंसी व शूटिंग प्रतियोगिता शुरू, एसएसपी ने फायर करके किया प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दौड़ी संभल के टीम

बदायूं, अमृत विचार : पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस विभाग की तीन दिवसीय 48वीं अंतरजनपदीय एलार्म एफिसिएंसी रेस एवं शूटिंग प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने परेड की सलामी लेकर, फीता काटकर और हवाई फायर करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें आठ जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
पुलिस के खिलाड़ी दीवार चढ़े, रस्सी पर चले, कई बाधाएं पार की। हौसले के साथ आगे बढ़े। अलार्म एफिसिएंसी रेस में बदायूं की टीम पहले स्थान पर रही। सौ गज की शूटिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद को पहला, बदायूं की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
रविवार दोपहर जोन के जिला बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, बिजनौर, संभल और मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलने की शपथ ली।
जिसके बाद पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आतंकी घटनाओं के दौरान अपराधियों को सबक सिखाने से संबंधित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पहले दीवार चढ़ी, एक रस्सी पर झूलते हुए गए, लकड़ी की बाधा पार की, रस्सी की सीढ़ी पर चले, गड्ढों को पार किया, लोहे के जाल के नीचे से गुजरे, सुरंग से होकर निकले और में रस्सी से लटककर बड़ा गड्ढा पार किया। सबसे पहले जिला संभल की टीम ने प्रतिभाग किया।
जिसमें टीम के पांच में से एक खिलाड़ी दीवार नहीं चढ़ पाया। बाकी चार खिलाड़ी हौसले के साथ आगे बढ़े लेकिन अंत में रस्सी के सहारे बड़ा गड्ढा पार करते समय एक और खिलाड़ी गड्ढे में भरे पानी में गिर गया। जिससे टीम डिसक्वालिफाई हो गई। टीम ने अंतिम पड़ाव तक पहुंचे में 18 मिनट 23 सेकेंड का समय लिया।
एसएसपी ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। अलार्म एफिसिएंसी रेस में बदायूं ने पहला स्थान प्राप्त किया। टीम में हेड कांस्टेबल रूप किशोर शर्मा, कांस्टेबल सुमित बंसल, प्रमोद, इंद्रजीत और शैलेंद्र रहे। वहीं सौ गज की शूटिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद के फतेह सिंह को पहला, बदायूं के किशोर शर्मा दूसरे और बदायूं के ही मोहम्मद दानिश तीसरे स्थान पर रहे।
एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, बिल्सी सीओ चंद्रपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह मौजूद रहे। सुरेश त्यागी, राजेंद्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, गोकरन धामी, गौरव त्यागी, मधु कश्यप का प्रतियोगिता कराने में विशेष योगदान रहा।
ये भी पढ़ें - बदायूं: खेत से छुट्टा गोवंश दौड़ाने पर किसान की पीटकर हत्या, भतीजा घायल