Indian Coast Guard ने सहायक कमांडेंट के पद पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है। तो ये मौका आप के लिए हो सकता है। दरअसल, इंडियन कोस्ट गार्ड में सहायक कमांडेंट के पद पर कई वैकेंसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस की आधिकारिक वेबसाईट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
जानकारी के अनुसार इस भर्ती में 46 पद है जिसमें जनरल ड्यूटी के लिए 25 पद, टेक के लिए 20 पद, लॉ के लिए 1 पद शामिल हैं। वहीं बात सिलेक्शन प्रोसेस की करे तो भर्ती में कमांडेंट का सेलेक्शन अखिल भारतीय योग्यता क्रम पर आधारित होता है।
आईसीजी में भर्ती के लिए स्टेज I, II, III, IV और V को पास करना अनिवार्य है। परीक्षा के विभिन्न चरणों के दौरान सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक, फोटो पहचान और दस्तावेज़ सत्यापन से गुजरना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 250 रुपये देना है। जबिक एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
ये भी पढ़ें- G20 Summit: वैश्विक नेताओं की थाली में परोसे जाएंगे बाजरे से बने व्यंजन और स्ट्रीट फूड