अल्मोड़ा: मंसूरी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा: मंसूरी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा, अमृत विचार। राज्य आंदोलन के दौरान मंसूरी व खटीमा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के चौखुटिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने तमाम समस्याओं को लेकर जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया। साथ ही तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी भेजा । 
                   

कार्यक्रम के दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा और मंसूरी में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धाजंलि दी और उनके संघर्ष को याद किया। श्रद्धाजंलि कार्यक्रम के बाद राज्य आंदोलनकारियों ने जनगीतों के साथ तहसील प्रांगण कर जुलूस निकाला। तहसील परिसर में आंदोलनकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने तहसील परिसर में अधिकारियों के नदारद रहने, वंचित राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण, राज्य में सशक्त भू कानून, 1950 के आधार पर मूल निवास प्रमाण पत्र दिए जाने और स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने की मांग की।

धरना ,प्रदर्शन के  बाद हुई बैठक में राज्य आंदोलनकारी संगठन ने लगातार की जा रही उपेक्षा के खिलाफ बारह सितंबर को तहसील प्रांगण में एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया। संगठन के अध्यक्ष परमानंद कांडपाल ने बताया कि इस बीच जिला प्रशासन अथवा प्रदेश सरकार वंचित राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण को लेकर कोई कदम नहीं उठाती है तो बारह सितंबर के एक दिवसीय धरने के दौरान आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी। 
                                       

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्षा कांता रावत, हीरा सिंह बिष्ट,  भगवत सिंह रावत, बसंत उपाध्याय ,गजेंद्र सिंह बिष्ट, सुंदरलाल ,दयासागर मासीवाल,उमराव सिंह नेगी, भगवती देवी,गणेश जोशी, कुन्दन सिंह, बचे सिंह कठायत, जगत बोरा,मनोज सिंह, जगत सिंह मनराल, मदन कुमयां , कुंदन राम, प्रेम सिंह अटवाल, लक्ष्मण सिंह, पुष्पा देवी, नारायण दत्त तिवारी मौजूद रहे।