नैनीताल: नैक की टीम करेगी कुमाऊं विश्वविद्यालय का पुनर्मूल्यांकन 

नैनीताल: नैक की टीम करेगी कुमाऊं विश्वविद्यालय का पुनर्मूल्यांकन 

नैनीताल,अमृत विचार। कुमाऊं विवि में 4, 5 और 6 सितंबर से नैक की टीम पुनर्मूल्यांकन करेगी। जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। कुलपति प्रो. डीएस रावत ने बताया कि 4 से 7 सितंबर तक नैक की टीम पुनर्मूल्यांकन को विवि पहुंच रही है। इसके लिए विश्वविद्यालय  के पदाधिकारी व कर्मी अंतिम तैयारी में जुटे हैं।

उन्होंने बताया नैक की टीम के समक्ष विश्वविद्यालय की पिछले पांच वर्ष की सभी गतिविधि, उपलब्धि, पाठ्यक्रम, एकेडमिक एक्सलेंस, सामाजिक जुड़ाव आदि को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। संकायाध्यक्ष भी अपनी उपलब्धियों, अकादमिक व प्रशासनिक गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत करेंगे।
 

कुलपति ने बताया कि वह विवि से लेकर सभी कालेजों, महाविद्यालयों में हो रहे कार्य की प्रत्येक दिन स्वयं प्रगति की समीक्षा भी कर रहे हैं। प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी गतिविधियों की जानकारी लेते हुए एकेडमिक कैलेंडर, विद्यार्थियों का रिकॉर्ड और फीडबैक, शिक्षक-स्टाफ प्रोफाइल, भवन की स्थिति आदि अभिलेखों को पूर्ण कर जल्द वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

नैक मूल्यांकन के लिए की गई तैयारियों ने विवि में एक सकारात्मक व उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण बनाया है। कुमाऊं विवि में नैक की टीम पुनर्मूल्यांकन के लिए पहुंच रही हैं इसलिए अधिक सावधान होने की जरूरत है। नैक की टीम विवि के केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण कर उपलब्ध पुस्तकों के साथ ही यूजीसी-एचआरडीसी, एनसीसी, कैंटीन, डिस्पेंसरी प्रशासनिक भवन में वित्त, प्रशासन, मान्यता, परीक्षा अनुभाग, गोपनीय अनुभाग, ईआरपी सेल, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, संपत्ति कार्यालय, लोक सूचना प्रकोष्ठ, खेल अनुभाग आदि का निरीक्षण भी करेगी।

विद्यार्थियों का फीडबैक भी लेगी टीम
नैक की टीम तीन दिनों में विवि के दोनों परिसरों डीएसबी परिसर नैनीताल और जेसी बोस तकनीकि परिसर भीमताल के विभिन्न विभागों में शिक्षकों, बुनियादी सुविधाओं, सर्वोत्तम और अभिनव प्रथाएं, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य का निरीक्षण करेगी और छात्रसंघ, पूर्व विद्यार्थियों आदि से फीडबैक लेगी।