लखनऊ: नकली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ 'फर्जी' वेब सीरीज देखकर बनाने लगे जाली नोट

20 हजार रुपए में देते थे 1 लाख रुपए नकली नोट

लखनऊ: नकली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ 'फर्जी' वेब सीरीज देखकर बनाने लगे जाली नोट

 

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में फर्जी नोट छापकर बाजार में चलाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मड़ियांव पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नकली नोट छापने वाली गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पांचों आरोपियों ने शाहिद कपूर स्टारर वेब सीरीज फर्जी देखकर नकली नोट छापा और बाजार में धड़ल्ले से चलाकर कई लोगों को चूना लगाया। गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से स्कैनर, 3 लाख 30 हजार के 100, 200 और 500 की नकली नोट गड्डियां, नोट छापने का रॉ मैटेरियल और मुहर बरामद हुई है। 

WhatsApp Image 2023-08-28 at 2.32.45 PM

डीसीपी उत्तरी एस एम कासिम आब्दी ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपी मड़ियाओ में एक किराए के कमरे में रहकर स्कैनर से नकली नोट बना रहे थे। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये नकली नोट छापकर दिल्ली भी सप्लाई करते थे। इसके अलावा इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर लोगों को जल्दी पैसा कमाने का तरीका बताकर 20 हजार रुपए में 1 लाख रुपए की नकली नोट देते थे। डीसीपी ने आगे बताया कि ये लोग लखनऊ में काफी समय से नकली नोटों का कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में मार्केट में बड़ी संख्या में नकली नोट पहुंचे है। जिसकी जल्द से जल्द रिकवरी करने की कोशिश की जा रही है। 

डीसीपी उत्तरी एस एम कासिम आब्दी ने कहा कि इनका नेटवर्क यूपी के अलावा दिल्ली, बिहार, झारखंड, कोलकाता जैसे कई राज्यों में फैला हुआ है। इनके गैंग से जुड़े और लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सबकी गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि पकड़े गए पांचों आरोपी राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। इसमें विकास दुबे, विकास सिंह, विकास भारद्वाज, रवि प्रकाश और उत्कर्ष द्विवेदी है। वहीं इनके ऊपर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज है। 

ये भी पढ़ें:- Rakshabandhan 2023: लखनऊ में रक्षाबंधन के त्योहार पर सजे बाजार, भाई- भौजाई राखी की बढ़ी डिमांड

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू