प्रधानमंत्री ने दरबार साहिब के पूर्व मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह के निधन पर जताया शोक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दरबार साहिब के पूर्व मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। सिंह का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से अमृतसर में निधन हो गया था।
Saddened by the passing away of Singh Sahib Giani Jagtar Singh Ji, Former Head Granthi of Sri Darbar Sahib. He will be remembered for his rich knowledge and efforts to serve humanity in line with the vision of the Guru Sahibs. Condolences to his family and admirers.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2023
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दरबार साहिब के पूर्व मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह जी के निधन से व्यथित हूं। वे अपने गहन ज्ञान और गुरू साहिबान के विचारों का अनुसरण करते हुए मानवता की अथक सेवा करने के लिए हमेशा याद किये जाएंगे। उनके परिवार वालों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।
ये भी पढ़ें- थप्पड़ कांड : केरल सरकार ने जताई UP के बच्चे को गोद लेने की इच्छा, मुफ्त शिक्षा की पेशकश की