लखनऊ: एटीएम बदलकर महिला के खाते से निकाले 72 हजार

लखनऊ: एटीएम बदलकर महिला के खाते से निकाले 72 हजार

लखनऊ/ काकोरी, अमृत विचार। दुबग्गा थानाक्षेत्र अन्तर्गत सीतापुर बाईपास के एक एटीएम बूथ से रुपये निकलाने गई महिला को बातों में उलझाकर जालसाज ने कार्ड बदल लिया। इसके बाद आरोपित ने कार्ड का गलत इस्तेमाल कर खाते से 72 हजार रुपये निकाल लिए। जालसाजी की घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर वह सीतापुर बाईपास चौराहे की सड़क पर बैठ गई। सम्राट सिटी, दुबग्गा की रहने वाली अर्चना सैनी कैरियर डेंटल कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी है। बुधवार शाम वह सीतापुर बाईपास स्थित एक एटीएम बूथ से रुपये निकलने गई थी। इसी बीच बूथ में पहले से मौजूद जालसाज ने बातों में उलझाकर उसका कार्ड बदल लिया। 

करीब एक घंटे के भीतर जालसाज ने कार्ड का गलत इस्तेमाल कर खाते से 72 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर रुपये कटने के मैसेज आने पर महिला ने खाता बंद कराया लेकिन तब तक रुपये निकल चुके थे। इसके बाद अर्चना ने दुबग्गा थाने में जालासाजी का मुकदमा दर्ज कराया था। 

शनिवार की शाम महिला ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए सीतापुर बाईपास चौराहे पर सड़क पर बैठ गई। यह घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। पुलिस महिला को सड़क से उठाकर लायी और कार्यवाही का आश्वासन देकर घर भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: स्कूल प्रबंधक ने भाई की हत्या के मामले चार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में