बरेली: सोमवार को बंद रहेंगे महानगर के स्कूल-कॉलेज

बरेली: सोमवार को बंद रहेंगे महानगर के स्कूल-कॉलेज

बरेली, अमृत विचार। सावन के आखिरी सोमवार को महानगर के मंदिरों में कांवड़ियों के जलाभिषेक करने के दौरान सड़कों पर ज्यादा भीड़भाड़ होने की वजह डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने स्कूल-कॉलेजों और महाविद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। शनिवार शाम आदेश जारी करते हुए डीएम ने कहा है कि मुख्य मार्ग और महानगर में काफी संख्या में कांवड़ियों के आने से जगह-जगह यातायात बाधित होने की स्थिति उत्पन्न होती है। जिस कारण दुर्घटना होने और शांति भंग होने की संभावना रहती है। 

इसके दृष्टिगत महानगर के माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालय, बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित समस्त स्कूलों (कक्षा एक से आठ), सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य बाेर्डों से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों, टेक्निकल कॉलेज, महाविद्यालयों, आईटीआई, पॉलीटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थान जो दिल्ली रोड, बदायूं रोड के पांच किलोमीटर की परिधि में संचालित हैं उनमें 28 अगस्त को अवकाश रहेगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: डीडीपुरम के स्पा सेंटर पर छापा मारने पहुंचीं फर्जी एंटी करप्शन की टीम पकड़ी

 

 

ताजा समाचार