Russo-Ukrainian War: ड्रोन हमले की खबरों के बाद मास्को में हवाई अड्डों का संचालन बंद

Russo-Ukrainian War: ड्रोन हमले की खबरों के बाद मास्को में हवाई अड्डों का संचालन बंद

कीव। मास्को में शनिवार सुबह हुए ड्रोन हमले के बाद शहर के तीनों प्रमुख हवाई अड्डों का संचालन अस्थाई रूप से बंद करना पड़ा। रूस की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है जो आजकल लगभग रोज मास्को या उसके आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन हमले कर रहा है।

 यूक्रेन ने इस साल की शुरूआत में ही इस युद्ध को रूस के भीतरी इलाकों में ले जाने की बात कही थी और हाल में यह भी कहा था कि सीमा से दूर रूस के अंदरूनी इलाकों में देश की सैन्य संपत्तियों पर हुए हमलों को उसने अंजाम दिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय और मास्को के मेयर सेरगी सोब्यानीन ने कहा कि लाल चौक से करीब 50 किलोमीटर पश्चिम में मास्को क्षेत्र के इस्त्रा जिले में एक ड्रोन को मार गिराया गया। 

उन्होंने टेलेग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की सूचना नहीं है। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, शेरेमेतेवो, दोमोदेदोवो और व्यनुकोवो हवाई अड्डों पर शनिवार सुबह करीब एक घंटे के लिए संचालन बंद रहा। 

रूसी टेलीग्राम चैनलों ने शनिवार को सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं और दावा किया है कि रूसी हवाई रक्षा प्रणाली ने ड्रोन को मार गिराया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार बताया है। हालांकि यूक्रेन ने शनिवार सुबह हुए हमले में अपनी संलिप्तता के संबंध में कुछ नहीं कहा है।

ये भी पढ़ें:- सिंगापुर किसी भी समय गैर-चीनी प्रधानमंत्री के लिये तैयार है : Tharman Shanmugaratnam

ताजा समाचार

Pahalgam Attack LIVE: उतारी पैंट, पूछे नाम... फिर बरसाई गोलियां, सामने आई आतंकवादी की पहली फोटो, देखें पहलगाम हमले की 10 बड़ी अपडेट
23 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही Supreme Court ने विधवाओं को दिया बराबरी का अधिकार
Pahalgam Attack LIVE: एक्शन में पीएम मोदी, कहा- आतंकवादियों को देंगे करारा जवाब, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के साथ की बैठक
कन्नौज में पत्नी से विवाद के बाद सिपाही ने निगला जहरीला पदार्थ, भर्ती: पत्नी, साढू समेत इन पर भी मारपीट का लगाया आरोप
प्रयागराज : जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन न करने पर राज्य जीएसटी अधिकारी पर लगाया जुर्माना
LSG Vs DC IPL : दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से लखनऊ को हराया