बरेली: एमबीबीएस की पढ़ाई और साथ में ठगी भी, सात के खिलाफ FIR

बरेली: एमबीबीएस की पढ़ाई और साथ में ठगी भी, सात के खिलाफ FIR

बरेली, अमृत विचार। एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाला युवक भी गिरोहबंद ठग हो सकता है, यह सोचना भी थोड़ा मुश्किल है। भगवानपुर धीमरी गांव के एंबुलेंस ड्राइवर दीपक भी इसी वजह से गच्चा खा गए और आयकर विभाग में नौकरी पाने के चक्कर में 7.13 गंवा बैठे।

ठग इतने शातिर निकले कि उन्होंने उनका गोरखपुर के आयकर विभाग में फर्जी इंटरव्यू तक करा दिया। अब उन्होंने डॉक्टर समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया है।

दीपक के मुताबिक चार साल पहले उनका गोरखपुर के रतनपुर गोला निवासी शैलेंद्र पांडेय से संपर्क हुआ था जो उस समय एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और अब डॉक्टर बन चुका है। जान-पहचान बढ़ने के बाद शैलेंद्र ने दावा किया कि वह उनकी आयकर विभाग में नौकरी लगवा सकता है। वह उसके झांसे में आ गए। बातचीत होने के बाद शैलेंद्र के गांव के ही मार्कंडेय यादव और उसके ड्राइवर अजय ने कुछ दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर कराए और एक लाख रुपये ले लिए। इसके बाद शैलेंद्र ने इंटरव्यू कराने के लिए उनसे पांच लाख रुपये लिए।

कुछ दिनों बाद शैलेंद्र ने उन्हें फोन करके साक्षात्कार के लिए बुलाया। वह शैलेंद्र पांडेय, मार्कंडेय यादव और अजय के साथ लखनऊ के हजरतगंज में आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचे जहां से एक लेटर लेकर तीनों उन्हें गोरखपुर के तारामंडल स्थित आयकर विभाग में ले गए। वहां अश्वनी अवस्थी नाम के एक व्यक्ति ने उनका साक्षात्कार लिया। शैलेंद्र ने अश्वनी अवस्थी को भी 50 हजार रुपये दिलाए।

इसके बाद उसके कहने पर उन्होंने 11 नवंबर 2018 से 12 मार्च 2019 के बीच करीब 2.40 लाख रुपये श्रीराम के बैंक खाते में डाले। इसके बाद शैलेंद्र, मार्कंडेय, अजय, विक्रम, श्रीराम, अश्वनी अवस्थी ने एक अज्ञात व्यक्ति के साथ आकर उन्हें ज्वाइनिंग लेटर दिया और 50 हजार रुपये और ले लिए।

दीपक का आरोप है कि जब वह यह लेटर लेकर आयकर विभाग कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि वह फर्जी है। इसके बाद उन्होंने आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी तो उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी से शिकायत के बाद बारादरी पुलिस ने इस मामले में शैलेंद्र, मार्कंडेय, अजय, विक्रम, श्रीराम, अश्वनी अवस्थी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढे़ं- बरेली: पीलीभीत, खटीमा और टनकपुर के लिए बस का सफर महंगा

 

 

 

ताजा समाचार

IPL 2025 : क्यूरेटर पर बरसे LSG मेंटोर जाहिर खान, हार के बाद बोले - ऐसा लग रहा था पंजाब वालो ने पिच बनाई 
दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने लिया फैसला, यह दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, इस स्टेशन से चढ़ सकेंगे यात्री
बदायूं: वक्फ संशोधन बिल पर सांसद का विरोध, बोले- मुस्लिमों को पीछे धकेलने की कोशिश
Bareilly: मोबाइल की वजह से बच्चे हो रहे ऑटिज्म का शिकार, हर महीने मिल रहे 40 से 50 केस
कानपुर में शादी का झांसा देकर युवती की लूटता रहा अस्मत, दबाव बनाने पर मारपीट की, पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा
पीलीभीत में गेहूं खरीद का खाता खुला, 10 केंद्रों पर 36 मीट्रिक टन गेहूं की आवक