हल्द्वानी: पति के किसी और से संबंध, पति और सास-ससुर पर मुकदमा

हल्द्वानी: पति के किसी और से संबंध, पति और सास-ससुर पर मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक महिला ने अपने पति और सास-ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने कहा, उसकी शादी बीते वर्ष मई में हुई थी।

आरोप है कि शादी से पूर्व पति के एक महिला से अवैध संबंध थे। शादी के बाद पति ने यह बात स्वीकारी और कहा कि उसने माता-पिता के दबाव में शादी की है। अब वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता है।

पति खुद रुड़की में रहता था और पत्नी को अपने माता-पिता के पास छोड़ दिया। जहां सास-ससुर उसे प्रताड़ित करने लगे। इस मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।