हरदोई: महानिदेशक ने वापस लिया आदेश, बोले- छुट्टी के अगले दिन होंगे कार्यक्रम

हरदोई: महानिदेशक ने वापस लिया आदेश, बोले- छुट्टी के अगले दिन होंगे कार्यक्रम

हरदोई। परिषदीय स्कूलों में छुट्टी में भी स्वच्छता पखवारा मनाए जाने का तुगलकी फरमान जारी करने वाले महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय करन आनंद ने हुई किरकिरी के बाद अपने आदेश में बदलाव किया है। उस आदेश में पहले कहा गया था कि हर दिन की एक्टिविटी के फोटो अपलोड करने होंगे, लेकिन अब वहीं पर लिखा गया है कि पहले से घोषित छुट्टी के अगले दिन स्वच्छता पखवारे के तहत होने वाला कार्यक्रम अगले दिन होंगे।

बताते चलें कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय करन आनंद ने 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवारा के तहत सभी परिषदीय स्कूलों में अलग-अलग दिन कार्यक्रम आयोजित करने का फरमान जारी किया था। उस फरमान के आते ही शिक्षकों में उलझन और बेचैनी पैदा हो गई। उस आदेश के मुताबिक  भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का जश्न और उसके अगले दिन पड़ने वाला चेहल्लुम जो हज़रत इमाम हुसैन का चालीसवें का दिन होता है,को स्कूलों में ही मनाया जाएगा। 

6 सितंबर बुधवार को पहले से ही जन्माष्टमी की छुट्टी घोषित थी, उस दिन शिक्षक स्कूल में ग्रीन स्कूल मुहिम को आगे बढ़ाने और 7 सितंबर गुरुवार को चेहल्लुम की छुट्टी है। उसमें नीचे लिखा गया था कि स्वच्छता पखवारे के तहत होने वाले कार्यक्रम की एक्टिविटी के फोटो हर दिन अपलोड करने होंगे। इस तरह के आदेश के बाद शिक्षकों में हलचल पैदा हो गई। उसके बाद एक दूसरा आदेश सामने आया,जिसमें नीचे लिखा है कि पहले से छुट्टी घोषित है,उस दिन का कार्यक्रम अगले दिन आयोजित होंगे। इस आदेश के बाद शिक्षकों ने काफी राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : चारबाग से आलमनगर पहुंचने में ट्रेनों को लग गये चार से पांच घंटे