UP News : रिहा होंगे अमर और मधुमणि त्रिपाठी, मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में मिली थी सजा
.jpg)
लखनऊ/ गोरखपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है, पूर्व मंत्री अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि को गोरखपुर जेल से रिहा किया जायेगा। दोनों मशहूर कवियत्री मधुमिता शुक्ला की हत्या और साजिश रचने के आरोप में गोरखपुर जेल में सजा काट रहे हैं। सूत्रों के अनुसार धारा -161 के तहत यूपी की राज्यपाल के सामने दोषियों की तरफ से रिहाई के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिसे मंजूर कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की रिहाई का आदेश जारी हो चुका है, जिसे कुछ औपचारिकताएं पूर्ण कर जेल प्रशासन की तरफ से तामील कर दिया जायेगा। जारी आदेशनुसार अमरमणि और मधुमणि को जिलाधिकारी गोरखपुर के समक्ष्य एक बांड भरना होगा। साथ ही रिहाई से पहले कुछ कानूनी औपचारिकताओं को भी पूरा करना होगा।
ये भी पढ़ें -आपरेशन त्रिनेत्र : UP पुलिस ने किया 295 मामलों का खुलासा, लगाए गए 3.36 लाख CCTV कैमरे