अयोध्या: झाड़ियों में खो गया नगर पंचायत का सामुदायिक शौचालय, एक वर्ष से लटका है ताला

अयोध्या: झाड़ियों में खो गया नगर पंचायत का सामुदायिक शौचालय, एक वर्ष से लटका है ताला

सोहावल, अयोध्या, अमृत विचार। नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी में शामिल हुई ग्राम पंचायत साल्हेपुर निमैचा में लाखों रुपये की लागत से बना सामुदायिक शौचालय आज झाड़ियों में खो चुका है। आलम यह है कि शौचायल में बीते एक वर्ष से ताला लगा हुआ है, जिसे आज तक खुलवाया नहीं गया।

शौचालय के संचालित न होने के कारण लोगों को दुश्वारियां उठानी पड़ती हैं। बगल में रेलवे स्टेशन व टैक्सी स्टैंड भी हैं। बावजूद इसके विकास विभाग व नगर पंचायत के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। प्रतिदिन सैकड़ों लोगो की भीड़भाड़ वाली जगह पर पंचायत की ओर से बनवाए गए शौचालय को संचालित कराने के लिए एक बार भारतीय किसान यूनियन ने ज्ञापन दिया था, जिसके बाद कुछ दिन के लिए शौचालय का ताला खुला, साफ-सफाई भी हुई लेकिन फिर से ताला लगा दिया गया।

स्थिति यह हो गई है ताला बंद होने के कारण शौचालय निष्प्रयोज है,आसपास झाड़ियां उग आई हैं। नगर पंचायत में कर्मचारियों की नियुक्ति और रुकी विकास की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए सभासद मोर्चा खोले बैठे हैं। अधीषाशी अधिकारी  इंद्र प्रताप ने बताया कि कर्मचारियों की नियुक्ति होते ही सारी व्यवस्थाए पटरी पर आ जाएंगी।

यह भी पढ़ें:-नवदीप रिनवा होंगे यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी