किसान आयोग के गठन में सभी सदस्य और अध्यक्ष हों किसान: ठाकुर भानु प्रताप
भारतीय किसान यूनियन की महा पंचायत में शामिल हुए सैकड़ों किसान

जरवल, बहराइच, अमृत विचार। जिले के देवलखा गांव में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानू द्वारा राष्ट्रीय किसान महा पंचायत का आयोजन हुआ। महा पंचायत के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा रहे। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के देवलखा में स्थित राम लीला मैदान में मंगलवार को राष्ट्रीय किसान महा पंचायत का आयोजन हुआ।
महा पंचायत में भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों की समस्या पर कोई सरकार ध्यान नहीं दे रही है। जिससे किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी नाथन आयोग की सिफारिश के तहत फसल का दाम लागत में 50 प्रतिशत लाभांश जोड़कर लाया जाए। इसके अलावा किसान आयोग के गठन में अध्यक्ष से लेकर सभी सदस्य किसान होने चाहिए।
सेना के जवानों के शहीद होने पर परिवार को पांच करोड़ और दंगे में शहीद होने वाले सिपाही/अधिकारी के परिवार को दो करोड़ का मुआवजा देने की मांग की। इसके अलावा किसानों का गन्ना बकाया, कृषि कार्य के लिए 24 घंटे बिजली देने समेत 15 सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री को संबोधित एसडीएम कैसरगंज पंकज दीक्षित को सौंपा।
महा पंचायत को विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता शिव भूषण सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री गजराज सिंह, जिलाध्यक्ष समेत अन्य ने संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश सचिव पप्पू शर्मा, शीला सिंह, आफताब आलम, राम रूप सिंह, लल्लन प्रसाद, मोहम्मद सईद खान, दधीच कुमार श्रीवास्तव, सियाराम, छेदीराम आर्य, शिव कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-निर्माण और आस्था की नींव कांग्रेस ने रखी, भाजपा ने तो केवल चुनावी शिलान्यास किया: प्रमोद तिवारी