लखनऊ : स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने समिति का किया गठन, निजी स्कूल संचालन में मानक प्रक्रिया का करेगी निर्धारण
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने पत्र जारी कर एक समिति का गठन किया है। जिससे प्राइवेट स्कूलों में मानक संचालन प्रक्रिया ( एसओपी) और दिशा- निर्देश तैयार किये जा सकें।
दरअसल, बीते दिनों आजमगढ़ में चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में छात्रा की मौत हो गई थी। इस मामले में स्कूल प्रशासन पर छात्रा को प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस ने स्कूल की प्रिसिंपल और एक अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की कार्रवाई निजी स्कूल एसोसिएशन को पसंद नहीं आई थी और एसोसिएशन ने विरोध करते हुये हड़ताल कर दिया था। साथ ही इसी दौरान इस मामले पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया था कि आजमगढ़ में हुई घटना के संदर्भ में अनएडेड स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला है। इन पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह तय किया गया है कि सरकार जल्द ही ऐसे मामलों के मद्देनजर एक राज्यस्तरीय गाइडलाइन बनाएगी। ऐसे में निकट भविष्य में इस तरह की किसी भी मामले पर त्वरित कार्रवाई करने से पहले क्या सावधानी बरती जानी चाहिए और जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई हो इसके लिए एक गाइडलाइन तैयार होगी। इसी के मद्देनजर स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने पत्र जारी कर समिति का गठन कर दिया है।
ये भी पढ़ें -UP News : आज होगी यूपी कैबिनेट बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर