Chamba Landslide: टैक्सी स्टैंड भूस्खलन में एक बच्ची समेत मलबे की चपेट में आए 5 लोग

Chamba Landslide: टैक्सी स्टैंड भूस्खलन में एक बच्ची समेत मलबे की चपेट में आए 5 लोग

टिहरी, अमृत विचार। सोमवार को टिहरी स्थित चंबा टैक्सी स्टैन्ड में भारी भूस्खलन होने से मलबे की चपेट में दो कारें, एक स्कूटी और बाइक दब गईं। इस हादसे में एक चार महीने के बच्चे समेत पांच लोगों की जान चली गई। देर रात एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से एक और शव बरामद किया।   

चार लोगों पूनम खंडूरी (30), चार माह का बेटा सारवील और बहन सरस्वती देवी (45) पत्नी विनोद प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम रिंडोलए प्रकाश (30) पुत्र फूलदास निवासी ग्राम नवागर, सारज्यूला चंबा के शव प्रशासन ने सोमवार शाम को ही बरामद कर लिए थे। एक और शव रात करीब साढ़े 12 बजे बरामद हुआ।

मृतक की शिनाख्त सोहन सिंह रावत (34) वर्ष पुत्र रुकुम सिंह निवासी बेरगणी गांव थौलधार ब्लॉक के रूप में हुई है। सोहन सिंह एक ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था।

प्रशासन की टीम ने देर रात तक भूस्खलन वाले स्थान से मलबा हटाने का काम जारी रखा। सुबह तक पूरी तरह से मलबा हटाने के बाद चंबा नई टिहरी मोटर मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया है। 

पहाड़ी से आए सैकड़ों टन मलबे में दो कार, एक स्कूटी और बाइक दब गईं। वहां पर बना सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया। मलबे को साफ करने के लिए छह जेसीबी मशीन, डोजर लगाए गए हैं। भूस्खलन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से थाना के पास के चार घरों को खाली कर परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है।

 

ताजा समाचार

अजब प्रेम की गजब कहानी: अब गोपाल की हुई गीता, विवाहित जोड़ा अपने-अपने जीवनसाथी और बच्चों को छोड़ रचाई दूसरी शादी
UP Weather: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, लखनऊ में हुई बारिश तो बहराइच में पड़े ओले, पढ़िए IMD का ताजा अपडेट
यूपी के इन शहरों में सपाई पर हुई बड़ी कार्रवाई, पायल किन्नर, जूही सिंह और सुमैया राणा समेत कई के खिलाफ मामला दर्ज
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने कांग्रेस को बताया अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद, किया यह बड़ा दावा
10 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी आर्य समाज की स्थापना
Kannauj: आतिशबाजी गोदाम में विस्फोट से थर्राया इलाका, गेंहू की फसल जलकर खाक