बरेली: महानगर में बूथ स्तर पर धार देगी सपा, प्रभारियों को सौंपी जिम्मेदारी

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई ने शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले चरण में बूथ स्तर को मजबूत करने के लिए महानगर अध्यक्ष ने संगठन में उपाध्यक्षों को प्रभारी और सचिवों को सहप्रभारी बनाकर उन्हें चुनाव जीतने के लिए लक्ष्य दिए हैं।
महानगर महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी, जोन प्रभारी और सेक्टर प्रभारियों, विधानसभा अध्यक्षों के साथ मिलकर इनके द्वारा बूथ स्तर पर बनाए जा रहे संगठन में क्या क्या बेहतर हो सकता है। इसके लिए विधानसभावार सम्मेलन करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी शेर सिंह गंगवार और सहप्रभारी के तौर पर मोहित सक्सेना महेन्द्र सिंह राजपूत, महेश चंद यादव को सहप्रभारी बनाया गया है। कैंट विधानसभा क्षेत्र में अशफाक गाजी प्रभारी होगें। उनके साथ समयुन खान, धीरज यादव, राजेश मौर्या को सहप्रभारी बनाया गया है। महासचिव ने बताया कि सरकार की योजनाएं विफल हो रही हैं। सपा सरकार की योजनाओं को ही अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: मीरगंज में मलेरिया का प्रकोप बढ़ने पर डीएम ने जताई नाराजगी, दिए ये आदेश