रामनगर: वन कर्मियों से मारपीट करने वाला 20 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्त में

रामनगर: वन कर्मियों से मारपीट करने वाला 20 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्त में

रामनगर, अमृत विचार। रामनगर क्षेत्र में स्थित तराई पश्चिमी वन विभाग के अंतर्गत ज्वाला वन क्षेत्र में वन निगम कर्मचारियों द्वारा कराए जा रहे कटान के दौरान निगम कर्मियों के साथ करीब दो माह लकड़ी तस्करों द्वारा निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के साथ ही लकड़ी लूटकर ले जाने के आरोपी बीस हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से धर दबोचा।

बता दें कोतवाली पुलिस ने कर्मचारी की तहरीर पर  बीते माह कई लोगों पर डकैती सहित विभिन्न धाराओं में लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।  कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में कुछ आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि इस मामले में ग्राम कुईखेड़ा थाना गदरपुर निवासी गुरमेल सिंह जो की घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसको गिरफ्तार करने के लिए कई बार दबिस भी दी गई लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा कोतवाल ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी पर एसएसपी नैनीताल द्वारा 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था उन्होंने बताया कि फरार चल रहे इस इनामी बदमाश को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है।

ताजा समाचार