रायबरेली: विवाहिता से मिलने ससुराल पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा

रायबरेली: विवाहिता से मिलने ससुराल पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा

रायबरेली, अमृत विचार। प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके बाद प्रेमी प्रेमिका दोनों को ग्रामीणों ने रस्सी से पेड़ में बांधकर जमकर पीटा है। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराते हुए प्रेमी को हिरासत में लिया है। मामला शहर कोतवाली अंतर्गत मोहद्दीनपुर गांव का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटे की शादी 5 वर्ष से पहले डलमऊ क्षेत्र में की थी। 

लेकिन बहू का चाल चलन ठीक न होने के कारण उन्होंने अपने बेटे और बहू को घर से बेदखल कर दिया था और वह दोनों घर से अलग रहते थे। महिला का पति गुरुवार की रात घर में नहीं था। देर रात बहू से उसका प्रेमी अंकित यादव निवासी कृष्णा नगर थाना डलमऊ मिलने के लिए प्रेमिका की ससुराल पहुंच गया। वह अक्सर महिला के पति की गैर मौजूदगी में उसके घर आता जाता था। जिस बात को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश था।

गुरुवार की रात जब महिला का प्रेमी उसके घर पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से प्रेमी व महिला को पकड़ कर रस्सी से पेड़ में बांध दिया। उसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की जैसे इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों की लगी मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुड़ गई। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में प्रेमी व महिला को पकड़ कर अपने साथ ले गई। उसके बाद हिदायत के साथ महिला को छोड़ दिया गया। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि महिला और उसके प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा था। दोनों को मुक्त कराया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का दावा- रायबरेली से लड़ेगा इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी

ताजा समाचार

एक माह पहले पिता की मौत...अब मां-बेटे ने भी सड़क हादसे में तोड़ा दम: कानपुर में तीन बहनों के नहीं थम रहे आंसू, बोली- हे! भगवान क्या किया
Kanpur: ब्लैक स्पॉट चिह्नित पर सुरक्षा और संरक्षा पर कुछ नहीं, सड़क हादसों में हर दिन हो रहीं दो मौतें, खून से लाल हो रहीं सड़कें
कनाडा में तेज हुई सियासी हलचल, 9 मार्च को होगा नए प्रधानमंत्री का चुनाव...इन नेताओं के नाम रेस में शामिल
Bareilly: गोलियों से गूंजा इलाका, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
राहुल गांधी के मानहानि केस में फिर टली सुनवाई, मिली 22 जनवरी की तारीख
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए गजट अधिसूचना जारी, नामांकन भरने का कार्य शुरू