अयोध्या: बीडीओ से क्षुब्ध 73 पंचायतों के 60 रोजगार सेवकों का सामूहिक इस्तीफा, गुरुवार से दे रहे थे धरना

मनरेगा के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य बाधित, गुरुवार से दे रहे थे धरना

अयोध्या: बीडीओ से क्षुब्ध 73 पंचायतों के 60 रोजगार सेवकों का सामूहिक इस्तीफा, गुरुवार से दे रहे थे धरना

अमानीगंज/अयोध्या, अमृत विचार। खंड विकास अधिकारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाकर गुरुवार से ब्लाक पर धरना दे रहे 73 ग्राम पंचायतों के 60 रोजगार सेवकों ने शुक्रवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इसे लेकर ब्लाक और जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है।

रोजगार सेवकों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित इस्तीफा नायब तहसीलदार को सौंपा है। रोजगार सेवकों के सामूहिक इस्तीफे से मनरेगा, मतदाता सूची पुनरीक्षण समेत तमाम कार्य बाधित हो गए हैं। वहीं बीडीओ ने अभद्र व्यवहार के आरोप को निराधार बताते हुए कहा है कि सभी कार्य सुचारू हैं।

बता दें कि गुरुवार को ब्लाक सभागार में बैठक के दौरान कुछ बहस के बाद रोजगार सेवक बीडीओ पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे। मांग थी कि बीडीओ माफी मांगें और रोजगार सेवकों का उत्पीड़न बंद किया जाए। काफी मनाए जाने के बाद भी रोजगार सेवक बीडीओ के माफीनामा पर अड़े रहे। बात नहीं बनी तो शुक्रवार को धरने के दौरान सामूहिक रूप से इस्तीफा का फैसला किया गया। रोजगार सेवक संघ अमानीगंज के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने बताया इस्तीफा नायब तहसीलदार मिल्कीपुर को सौंप दिया गया है।

जिलाधिकारी अयोध्या के नाम सौंपे गए इस्तीफे में रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला रोजगार सेवकों पर अर्मयादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है। शुक्रवार को गतिरोध बरकरार रहने पर थानाध्यक्ष खंडासा मनोज कुमार यादव दल बल के साथ पहुंच गए और उन्होंने बिना परमिशन के धरना प्रदर्शन करने को लेकर आपत्ति जताई।

इसके बाद नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय को रोजगार सेवक संघ की ओर से सामूहिक इस्तीफा सौंपते हुए धरना समाप्त कर दिया गया। रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप गौड़ भी ब्लाक पहुंचे हैं। वहीं खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणा ने रोजगार सेवक संघ द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने बताया इस मामले में अपने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए संकट बना सरयू का घटता - बढ़ता जलस्तर, कटान लगातार जारी