साहब 10 माह से खाद्यान्न नहीं दे रहा कोटेदार, बहराइच में ग्रामीणों ने की नारेबाजी, एडीओ को सौंपा ज्ञापन

जरवल, बहराइच, अमृत विचार। विकास खंड के ग्राम नासिरगंज के सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे सभी नए गांव के कोटेदार पर 10 माह से खाद्यान्न न देने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि दूरी तय कर वह सभी गांव के कोटेदार के पास जाते हैं, फिर भी खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है।
जरवल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नासिरगंज निवासी सैकड़ों की संख्या में राशन कार्ड धारक जरवल ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। यहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पूर्व ग्राम प्रधान कुन्तलाल गौतम ने कहा कि लगभग 10 माह से जरवल देहात के कोटेदार मोहम्मद हारुन के पास अटैचमेंट है और 5 किलोमीटर की दूरी तय करके राशन उपभोक्ता नासिरगंज जरवल देहात आते हैं।
कोटेदार द्वारा राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सभी ने मजबूरी में ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बृजेश कुमार सिंह एडीओ पंचायत को समस्या से अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र सौपा। भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कोटेदार के ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कोटेदार द्वारा मनमानी की जा रही है और राशन भी कम दिया जा रहा है।
अगर समस्या का निदान न हुआ तो तहसील दिवस में हजारों की संख्या में पहुंचकर समस्या से अवगत कराएंगे। उन्होंने सत्य प्रकाश पांडेय खंड विकास अधिकारी जरवल के माध्यम से प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी कैसरगंज को भेजा।
इस मौके पर रामसेवक यादव, प्रदीप कुमार, बिंदु निषाद, ननकई देवी, ज्ञानवती, सुनीता देवी किरन देवी, जनक दुलारी, माया देवी, सत्रोहन लाल, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, सुधा देवी, राम सवारी, विद्यावती, फूलमती, सीतापति, रामसागर, गुलाबचंद, सत्रोहन लाल सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: चेतावनी बिंदु के पार पहुंचा गंगा का जलस्तर, पलायन करने को मजबूर हुए ग्रामीण