हरदोई : ग्रामीण की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका, कार्रवाई में जुटी पुलिस 

हरदोई : ग्रामीण की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका, कार्रवाई में जुटी पुलिस 

हरदोई, अमृत विचार। गांव के किनारे झाड़ियों में अधेड़ का शव पड़ा हुआ दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई। अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या की गई,उसके बाद शव फेंका गया। बताते हैं कि अधेड़ ने पुलिस से अपना मोबाइल चोरी होने की शिकायत करने की धमकी दी थी। जिससे तिलमिलाए आरोपी ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया।

बताया गया है कि मंगलवार की सुबह बेहटा गोकुल के कोडरा गांव निवासी 58 वर्षीय बंसीलाल का शव गांव के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा गया था।उधर से निकल रहे राहगीरों के बताने पर उसके घर वालों को इसका पता हुआ। बंसीलाल के भतीजे देवेश ने बताया है कि उसके ताऊ (बंसीलाल) का मोबाइल चोरी हो गया था। गांव के हरिओम के ऊपर चोरी करने का शक जताया जा रहा था। बंसीलाल ने हरिओम को पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी थी। 

बकौल देवेश जब उसके ताऊ ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही थी,जिस पर उसने पीठ मज़बूत रखने की बात कह कर उसे धमकाया था। देवेश का खुला आरोप है कि हरिओम ने वारदात को अंजाम दिया। इस बारे में एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया है कि बंसीलाल के शरीर पर चोंट के निशान देखे गए हैं। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -हरदोई में दर्दनाक हादसा, मिट्टी के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो छात्रों की मौत