जापान से गुजरा लैन तूफान, मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की चपेट में आकर 20 लोग घायल

जापान से गुजरा लैन तूफान, मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की चपेट में आकर 20 लोग घायल

ओसाका। जापान के पांच प्रांतों में तूफान लैन के गुजरने से मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की चपेट में आकर 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जापानी प्रसारक एनएचके ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी। होग्यो प्रांत में सात, ओसाका प्रांत में पांच, क्योटो और वाकायामा प्रांत में तीन-तीन और शिगा प्रांत में दो लोग घायल हुए हैं। तूफान के कारण मध्य जापान में 80 हजार से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति ठप है। 

रिपोर्टों के मुताबिक ओसाका शहर में हल्की बारिश जारी है, लेकिन वहां हवा के झोंके काफी कमजोर हो गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि बुधवार दोपहर तक इलाके में मूसलाधार बारिश जारी रहने के आसार हैं और बाढ़ तथा भूस्खलन का ख़तरा बना हुआ है।

इससे पहले मंगलवार को, जापानी अधिकारियों ने आइची, नारा, क्योटो, वाकायामा, तोकुशिमा प्रांतों को खाली कराने की सलाह दी, जिससे यहां से सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 559,759 हो गई। तूफान लैन इस समय ओसाका खाड़ी से होते हुए ह्योगो प्रान्त में आकाशी शहर की ओर बढ़ रहा है। साथ ही 40 मीटर प्रति सेकंड की रफ़्तार से तेज हवाएं चल रही हैं।

ये भी पढे़ं- वयस्कों पर बढ़ रहे कुत्तों के हमले...क्या ऐसी नस्लों को दोष देना ठीक?, शोध में ये बात आई सामने 

 

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी नजूल संपत्ति की फिर खुली फाइल, कहां और किस स्तर पर हुई चूक, होगी जांच
यशस्वी जायसवाल 40 से ज्यादा टेस्ट शतक लगाएंगे, उनकी कोई खास कमजोरी नहीं : ग्लेन मैक्सवेल
'संविधान का गला घोंटने वाले संविधान बचाने का ढिंढोरा पीठ रहे', प्रयागराज में बोले सीएम योगी 
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में सरकार का बड़ा एक्शन, Principal हटाए गए...तीन कर्मी निलंबित
कानपुर में गरजा बुलडोजर: 73 करोड़ की जमीन कराई खाली, केडीए ने पनकी, शताब्दी नगर, बारासिरोही में चलाया अभियान
मुरादाबाद : जुआ खेलते पकड़े गए 10 हाईप्रोफाइल जुआरी, सराफा व्यापारी भी शामिल...1.55 लाख कैश बरामद