उत्तरकाशी:  पेड़ पर अटकी रोडवेज की बस, सवारियों को रेस्क्यू किया

उत्तरकाशी:  पेड़ पर अटकी रोडवेज की बस, सवारियों को रेस्क्यू किया

उत्तरकाशी, अमृत विचार। बुधवार सुबह देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड पर एक रोडवेस बस सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। बस में मौजूद 21 सवारियां में हल-चल मच गई और वे चीखने-चिलाने लगे। बस में मौजूद सवारियां सुरक्षित बताई जा रही है। 

बस पेड़ में अटकने की वजह से खाई में नहीं गिरी। सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्युड़ पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सवारियों को अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया। 

एसएचओ कांडीसौड़ प्रदीप पंत ने बताया की घटना में आठ लोग चोट लगने से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया है। वहीं चालक के अनुसार, गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक होने के कारण बस खाई की तरफ जा गिरी। बस चीड़ के पेड़ पर अटकने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

यह भी पढ़ें: देहरादून: सीएम धामी ने ध्वजारोहण कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों का किया स्मरण