रायबरेली : डीसीएम ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत 

रायबरेली : डीसीएम ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत 

महराजगंज/रायबरेली, अमृत विचार। तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद डीसीएम चालक वाहन समेत फरार हो गया।  

घटना हैदरगढ़ रोड स्थित महावीर स्टडी इस्टेट स्कूल के पास की है जहां हसनपुर थाना शिवगढ़ निवासी आनंदमणि (28) पुत्र प्रेमदास, सोथी निवासी धर्मेंद्र (26) पुत्र राम केवल व याकुबगंज थूलवांसा निवासी  प्रताप (28) पुत्र गुरु प्रसाद तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर हलोर की तरफ जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से तीनो घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया। जहां चिकिसकों ने तीनों युवकों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

शाम को इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे वहीं तीनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि दुर्घटना में मृत हसनपुर गांव निवासी आनंदमणि कस्बा के बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे बेसमेंट में स्थित मार्केट में कंप्यूटर की दुकान पर काम करता था। सोमवार दोपहर में सोथी गांव के धर्मेन्द्र व याकूबगंज निवासी प्रताप उनकी कंप्यूटर की दुकान पर आधार कार्ड संशोधन के लिए गए थे। जिन्हें लेकर आनंद मणि पाली स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर आधार कार्ड संशोधन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मारी जिसके चलते जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : रैली निकालकर लोगों में भरा देशभक्ति का जज्बा