काशीपुर: ऑडियो वायरल कर सद्भावना सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग

बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा पर्वतीय समाज का करता हूं बहुत सम्मान

काशीपुर: ऑडियो वायरल कर सद्भावना सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग

उत्तराखंड आंदोलन में बार एसोसिएशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही

काशीपुर, अमृत विचार। बार एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष संजय चौधरी को साजिशन गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसके लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। बैठक में ऑडियो वायरल कर सद्भावना सौहार्द बिगाड़ने के आरोपियों के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की मांग की गई।

सोमवार को बार एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा है कि पृथक उत्तराखंड राज्य के निर्माण में काशीपुर के अधवक्ताओं की बड़ी भूमिका रही है। उनकी नजर में पर्वतीय समाज का बहुत सम्मान है। सद्भावना बिगाड़ने के लिए साजिशन ऑडियो वायरल किया गया है। ऐसा करने वाले व्यक्तियों पर बार कार्रवाई करेगी।

बैठक में बार अध्यक्ष की अवैध गिरफ्तारी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने पर सहमति बनी। कहा कि इसमें जान बूझकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है। पुलिस का रिमांड खारिज किया गया है। काउंसिल के सदस्य हरीश नेगी ने पुलिस कार्रवाई की कड़े शब्दों में भर्त्सना की।

बैठक में अधिवक्ता आनंद रस्तोगी, नरेंद्र यादव, वीरेन्द्र चौहान, उमेश जोशी, ओमप्रकाश अरोरा, राजाराम, दिनेश शर्मा, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, विपिन अग्रवाल, अनिल सहरावत ने अपने विचार रखे। संचालन बार सचिव प्रदीप चौहान ने किया। वहां धर्मेंद्र तुली, अरुण तिवारी, अनिल शर्मा, भास्कर त्यागी, रहमत अली खां, मुजीब आलम, इंदर सिंह, अमन राणा, सचिन नाडिग आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: छोटा मुनाफा देकर साइबर क्रिमिनल ने खाली कर दिया खाता