प्रयागराज : जिलाधिकारी, उपश्रमायुक्त को ज्ञापन देंगे श्रमिक बस्ती के निवासी
नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। श्रमिक बस्ती के लोग आवासों का मालिकाना हक दिए जाने, बच्चों के खेल ग्राउंड से पीएसी का अवैध कब्जा हटाने आदि की मांग को लेकर आगामी 17 अगस्त को जिलाधिकारी एवं उप श्रम आयुक्त प्रयागराज को ज्ञापन देंगे। इस संबंध में रविवार को बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के सचिव विनय मिश्र ने कहा कि पिछले 43 वर्षों से यह समस्या लंबित है। केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक बस्ती के आवासों का उसमें रहने वाले अभ्यर्थियों को मालिकाना हक दिए जाने के लिए राजाज्ञा जारी की गई थी। जिसका आज तक पालन नहीं हुआ । इसे लेकर बस्ती के निवासियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि श्रमिक बस्ती घनी आबादी के बीच में अर्धसैनिक बल पीएसी के रहने से आए दिन तमाम तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। पीएसी वाहिनी ने बच्चों के सभी खेल मैदानों पर कब्जा कर लिया है। राजकीय श्रम हितकारी केंद्र का लोग सामूहिक उपयोग करते थे। इस पर भी पीएसी ने कब्जा कर लिया है और वहां कूड़ा फेंका जा रहा है।
बैठक में कहा गया कि 42 वी वाहिनी पीएसी के कुछ वर्दीधारी लोगों की निरंकुशता के कारण आम जनता परेशान है। बस्ती की सड़कों, पार्कों की आए दिन नाप जोख होने से लोग चिंतित हैं। सरकार को पहले मजदूरों को उनके आवासों का मालिकाना हक दिए जाने की पहल करना चाहिए। बैठक में मांग की गई कि पीएसी को श्रमिक बस्ती से हटाकर सुदूर अन्यत्र स्थान पर स्थापित किया जाए।
बैठक में वक्ताओं ने 17 अगस्त को ज्ञापन दिए जाने के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है। इस अवसर पर नंदकिशोर मिश्र, अमर चंद शर्मा, सत्येंद्र यादव, मोहम्मद साबिर, ओम प्रकाश सिंह, अजमत आदि लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ में बोले अरुण राजभर - सपा का सूपड़ा साफ करेगा भाजपा-सुभासपा गठबंधन