अयोध्या : मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले जन्मभूमि पथ का होगा लोकार्पण

अयोध्या : मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले जन्मभूमि पथ का होगा लोकार्पण

अयोध्या, अमृत विचार। रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के साथ प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है। इसको लेकर जन्मभूमि पथ निर्माण के दूसरे चरण का कार्य भी तेजी के साथ शुरू कर दिया गया है। रविवार को पथ पर केनोपी और प्रवेश द्वार बनाए जाने के लिए कार्य संस्था के इंजीनियरों के साथ मंडलायुक्त गौरव दयाल और जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पथ पर लगाए गए टूट रहे पत्थरों को देख नाराजगी जताई और अविलंब सही करने का निर्देश दिया । 
     
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि जन्मभूमि पथ का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, यात्री सुविधा केंद्र और के केनोपी निर्माण की कवायद शुरू की जा रही है। पथ पर स्वागत द्वार बनाए जाने की योजना है, जिसका निर्माण भी शुरू किया जाना है। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के कार्य की प्लानिंग चल रही है। 

उन्होंने कहा कि शेड निर्माण के लिए लोकेशन निरीक्षण के दरमियान देखी गई है, इसके अलावा जन्मभूमि पथ पर अब सुरक्षा प्लान के मद्देनजर भी काम किया जाएगा। अस्थाई तौर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जन्मभूमि पथ को खोल दिया गया है लेकिन राम मंदिर के उद्घाटन के पहले राम जन्मभूमि पथ का भव्य उद्घाटन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -खुशखबरी : Ayodhya to Mumbai के लिए रोज मिलेगी ट्रेन, हफ्ते में दो दिन चलेगी तुलसी एक्सप्रेस

ताजा समाचार

'गरीबों की कीमत पर अरबपतियों के हितों की पूर्ति कर रहे हैं प्रधानमंत्री', राहुल गांधी ने मोदी पर साधा निशाना
स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़: प्राइवेट वैन चालकों की मनमानी, भूसे की तरह भरकर लाते ले जाते चालक
सहारनपुर में ‘पेंड्रोल क्लिप’ खोलकर पटरी पर रखी, हादसा टला...अधिकारी मौके पर पहुंचे
इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग तेज करेगा Kanpur IIT, संस्थान का जाइनेटिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग के साथ किया समझौता
Bareilly: बेहतर इलाज चाहिए तो जिला अस्पताल में दीजिए रिश्वत, रुपए लेते नर्स का VIDEO वायरल
बरेली: तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत