उन्नाव : दंपती की पिटाई में मासूम की लाठी पड़ने से मौत, हत्या का आरोप 

उन्नाव : दंपती की पिटाई में मासूम की लाठी पड़ने से मौत, हत्या का आरोप 

उन्नाव, अमृत विचार। बिहार थानांतर्गत कस्बा भगवंतनगर के पतारी वार्ड में बीती देररात अज्ञात हमलावर ने दंपती की पिटाई के दौरान एक चार वर्षीय मासूम को लाठी मार दी। इसमें उसकी मौत हो गई। इसमें दंपती व बड़ी बेटी भी घायल हुए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसी गांव के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। 

बता दें कि बिहार थानाक्षेत्र के गांव भगोलेखेड़ा निवासी सज्जन लाल भगवंतनगर कस्बा के पतारी वार्ड में गांव किनारे स्थित स्व. लाला बाजपेई के मकान में किराए पर रहता है। सज्जन लाल आसपास के गावों में भीख मांग कर परिवार पालता है। उसकी पत्नी पूनम के अनुसार बुधवार देररात साढ़े 12 बजे अचानक एक युवक ने लाठी डंडो से उन लोगों पर हमला बोल दिया। जिससे दंपती और उनकी 11 वर्षीय बेटी गोल्डी जख्मी हो गई। जबकि चार वर्षीय बेटी सोनी के सिर में लाठी पड़ने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पूनम के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है। पूनम ने बताया कि हमलावर पहाड़पुर गांव का निवासी है। वे लोग उसका नाम नहीं जानते हैं। 

तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इसे लेकर एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि मासूम की हत्या को लेकर तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : जयंत चौधरी पर RLD ने साफ की स्थिति, BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप