किच्छा: लंबे समय से फरार चल रहा चरस तस्कर आया पुलिस के हाथ

किच्छा: लंबे समय से फरार चल रहा चरस तस्कर आया पुलिस के हाथ

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार कई महीने से फरार चल रहा था। थाना पुलिस ने नशा तस्कर के आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के विजन में कार्य कर नशा मुक्ति एवं नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विगत 5 जनवरी 2023 को थाना पुलिस की टीम ने ग्राम मलखपुर मजरा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली निवासी लालता प्रसाद एवं दमुआढ़ूंगा, हल्द्वानी, जिला नैनीताल निवासी शांति स्वरूप को सवा 5 किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया था।

थानाध्यक्ष भट्ट ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपियों द्वारा ग्राम कोटला पटली, मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल, हाल निवासी कुंवरपुर गौलापार, चोरगलिया, हल्द्वानी निवासी मदन सिंह लमगडिया से चरस खरीद कर बहेड़ी क्षेत्र में सप्लाई की जाती थी। मदन सिंह का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी मदन सिंह की तलाश शुरू कर दी। न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू जारी किया गया। जिसके बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी तस्कर मदन सिंह को हल्द्वानी रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ठेकेदारी का काम करता है और अलग-अलग गांव में जाकर चरस एकत्रित करने के बाद लोगों के माध्यम से मैदानी क्षेत्रों में चरस की सप्लाई करता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ एसआई दीपा अधिकारी, पुलिसकर्मी चारू पंत, चरण सिंह एवं पीआरडी राकेश सिंह शामिल रहे।

ताजा समाचार

बाबा साहेब के नाम पर होगी UP सरकार की यह योजना, सीएम योगी का ऐलान, 14-15 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
नासा का ये खास Offer, स्पेस में टॉयलेट साफ़ करने पर मिलेंगे 25 करोड़
Kanpur: कांग्रेस के चक्रव्यूह में फंस गया अभिमन्यु; पवन गुप्ता बोले- मेरे दोनों बेटे मेरे साथ सक्रिय, तो क्या अभिमन्यु गुप्ता सपा को दे रहे धोखा
बरेली: मदरसों पर कार्रवाई को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की निंदा, बताया संविधान विरोधी कदम
सुलतानपुर दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे बैठकर मां बच्चे को पिला रही थी दूध, मौत बनकर आया ट्रैक्टर, दोनों को रौंदा
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दी बोहाग बिहू की शुभकामनाएं, कहा पूरी हो लोगों की आकांक्षाओं