Prayagraj News : आरएसएस के खंड कार्यवाहक पर बम से हमला, बाल- बाल बचे
मऊआइमा कस्बे में स्थित कार्यालय के सामने हुयी घटना
प्रयागराज, अमृत विचार। जिले के मऊआइमा क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड कार्यवाहक पर बम से जानलेवा हमला किया गया है। बाइक सवार दो बदमाश आरएसएस कार्यालय के सामने घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गये। ताबड़तोड़ तीन बम धमाके से इलाके में दहशत फैल गयी। मौके पर हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर घंटों छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
गंगानगर के मऊआइमा थाना अंतर्गत मरखामऊ गांव निवासी दिनेश कुमार मौर्या पुत्र स्व. राम सुमेर मौर्या आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के खंड कार्यवाहक है। मंगलवार को वह अपने घर से आरएसएस कार्यालय गए थे। जैसे ही वह कार्यालय पर पहुंचे। वैसे ही एक बाइक पर रेनकोट पहने दो लोगों ने दिनेश मौर्य को टारगेट करके लगातार तीन बम मारे। बमबाजी देख दिनेश मौर्य कार्यालय के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। बम की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। भाजपा, बजरंग दल, आरएसएस के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। सूचना पर मऊआइमा पुलिस और पुलिस उपायुक्त मनोज सिंह मौके पर पहुंच गए। मौके पर बमों के कील, छर्रे बरामद हुए है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों के चेहरे की पहचान गई जा रही है
दिनेश मौर्या ने मऊआइमा थाने में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर में कहा कि 22 जनवरी 2021 को उनको गोली मारने की घटना को भी दर्ज कराया गया है। पुलिस उपायुक्त मनोज सिंह ने बताया कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पूर्व में मिली धमकियों और घटनाओं की जांच की जा रही है। मामला पुरानी रंजिश का हो सकता है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों को दिए निर्देश, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई