पीलीभीत: पति की मौत के बाद ससुरालियों से नहीं बन पाई, विवाहिता ने जान गंवाई...जानिए मामला

पीलीभीत: पति की मौत के बाद ससुरालियों से नहीं बन पाई, विवाहिता ने जान गंवाई...जानिए मामला

पीलीभीत/जहानाबाद, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में रह रही विवाहिता की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार वालों ने पति की मौत के बाद ससुरालियों पर प्रताड़ना व हत्या करने का आरोप लगाया। सीओ सदर ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस छानबीन में जुट गई है।

बता दें कि बरेली जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम रिछौला चौधरी की निवासी शंकर लाल की 23 वर्षीय पुत्री उमेंद्रा देवी की शादी 25 फरवरी 2022 को जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गौनेरी दान के निवासी मानव गंगवार से हुई थी। उसी साल एक अप्रैल को पति रिछा रोड पर हुए एक्सीडेंट में घायल हो गए।

इलाज के दौरान तीन अप्रैल 2022 को पति की मौत हो गई। इसके बाद  भी विवाहिता ससुराल में ही रह रही थी। वहां सोमवार रात उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव कमरे में पंखे पर रस्सी के फंदे लटका मिला। इसकी सूचना मिलने पर मायके वाले आ गए। जिसके बाद पति की मौत के बाद से ही प्रताड़ित किए जाने की बात कही और हत्या करने का आरोप लगाया।  इसकी सूचना पुलिस को दी गई।  

सीओ सदर प्रतीक दहिया, इंस्पेक्टर क्राइम जहानाबाद कमलेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। परिजन ने सख्त कार्रवाई की मांग पुलिस से की। जिस पर सीओ ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर 

मां बोली- मारपीट कर कई दिन तक नहीं देते थे खाना
मृतका की मां प्रेमवती ने ससुराल वालों को संगीन आरोप लगाए हैं।उनका कहना था कि शादी के बाद कुछ दिन तक सब ठीक चलता रहा। मगर पति की मौत के बाद से ही उनकी बेटी को सास, ससुर और ननद प्रताड़ित करने लगे थे। आए दिन मारपीट की जाती थी।

कई-कई दिन भूखा रखा जाता था। उसे खाना खाने भी नहीं दिया जाता था। इसे लेकर वह खासा परेशान चल रही थी। आरोप है कि कुछ घंटे पहले ही फोन कर मारने की धमकी दी गई थी। काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन ससुरासलिये नहीं माने और बिटिया की जान ले ली।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कलीनगर की बैंक में उठी आग की लपटें तो मची खलबली..जानिए पूरा मामला

ताजा समाचार

भदोही: इंतजार में बैठे थे मरीज, नहीं आए चिकित्सक, DM के औचक निरीक्षण में खुली अस्पताल की पोल
देवभूमि में सम्मानित हुए शहर के सुनील और दुर्गेश्वर: उत्तराखंड में चल रही राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता
शाहजहांपुर: सीएम के फर्जी व्यवस्था अधिकारी बनकर एसपी पर दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार
टीवी अभिनेत्री नवीना बोले का साजिद खान पर बड़ा आरोप, कहा -उन्होंने उनसे कपड़े उतारने को कहा था
Kanpur: अब मिल्क बूथ और पॉर्लर खोलेगी पराग डेयरी; इकाई को आर्थिक संकट से उबारने के लिए लिया गया फैसला
FA cup: फाइनल में पहुंची मैनचेस्टर सिटी, नॉटिंघम फॉरेस्ट को 2-0 से हराया