कोटा में नहीं थम रहा छात्रों की आत्महत्या का दौर, अगस्त महीने के पहले सप्ताह में दूसरी मौत

कोटा में नहीं थम रहा छात्रों की आत्महत्या का दौर, अगस्त महीने के पहले सप्ताह में दूसरी मौत

कोटा। राजस्थान के कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस महीने के पहले चार दिन में शहर में किसी कोचिंग छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत की यह दूसरी घटना है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात को किसी समय बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले कोचिंग छात्र भार्गव मिश्रा (17) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जब कमरे का दरवाजा खोल कर मकान मालिक अंदर पहुंचे तब पता चला कि छात्र ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। 

वह करीब चार महीने पहले ही कोटा में कोचिंग के लिए आया था। इसके पहले उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी एक कोचिंग छात्र मनजोत सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी और शुरूआत में यह बताया जा रहा था कि कोचिंग छात्र छात्र ने आत्महत्या की है। इस बारे में पुलिस और हॉस्टल संचालक की ओर से मृतक छात्र मनजोत सिंह के पिता को फोन पर सूचना दिए जाने के बाद उन्हें प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए कि उनके लौटने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जाए। 

मृतक छात्र के पिता और अन्य परिवारजनों के यहां आने के बाद प्रारंभिक जानकारी लेकर ही उन्होंने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला बताते हुए विरोध स्वरूप मृतक छात्र का पोस्टमार्टम कराने और उसका शव उठाने से इंकार कर दिया। 

यह भी पढ़ें- मंगोलिया के पूर्व राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात

ताजा समाचार

UP News: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी 
Kanpur: नए पुल के लिए ओईएफ अधिकारियों के साथ होगी बैठक, तैयार की जाएगी शुक्लागंज नए पुल की डिजाइन
Share Market: 77,000 अंक पार हुआ सेंसेक्स, बाजार तीसरे दिन भी तेज, जानें क्या रहा निफ्टी का हाल
अवैध अप्रवासियों को लेकर ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा-जो  स्वेच्छा से लौटना चाहते हैं उनकी टिकट की व्यवस्था हम करेंगे
Kanpur: मदरसों के जरिये बच्चियों को ऑनलाइन तालीम की पहल शुरू, प्रदेशव्यापी अभियान चलाने की तैयारी
UP News: प्रदूषण को काबू में करने के लिए सीएम योगी ने तैयार किया मास्टर प्लान, सभी जिलों में होगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय